जौनपुर:सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत जागरुकता रैली यातायात पुलिस जौनपुर व संभागीय परिवहन विभाग जौनपुर के तत्वाधान में संयुक्त रुप से गाँधी चौक से निकाली गयी रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा झंड़ी दिखाकर किया गया रवाना

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर:आज दिनांक 02.10.2024 को *“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा”* के तहत एक जागरुकता रैली यातायात पुलिस जौनपुर व सम्भागिय परिवहन विभाग जौनपुर के तत्वाधान में संयुक्त रुप से गाँधी चौक से निकाली गयी रैली को जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया जो गाँधी चौक से कलेक्ट्रड तिराहा, से अम्बेडकर तिराहा, से सिविल लाइन से शेखपुर तिराहा से रोडवेज से जेसिज से वाजीदपुर से पुलिस लाइन में समाप्त हुयी । उक्त रैली में शासकीय/प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ सम्भागिय परिवहन के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, चिकित्सा से सम्बन्धित प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं नें भाग लिया रैली का मार्ग दर्शन पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल महोदय के द्वारा किया जा रहा था, तथा रैली को जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश चन्द्र के द्वारा सम्बोधित कर इस उद्देश्य के साथ रवाना किया गया कि सड़क दुर्धटनाओं में हम किस प्रकार से कमी ला सकतें है । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हमारा उद्देश्य होना नितान्त आवश्यक है । इसे हम स्वयं अपने अन्दर धारण कर दूसरों तक हम इस रैली के माध्यम से पहुचानें का काम करेंगें । माननीय मुख्यमंन्त्री उ0प्र0 द्वारा भी इसे अपनें सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है । बिना हेलमेट व दो पहिया पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना दुर्घटनाओं को दावत देना जैसा है । हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करना हमें दैनिक जीवन में उतारना होगा, साथ ही साथ यह भी संदेश देने की कोशिश की गयी कि हमें यह शपथ लेना है कि हम स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगें तथा दुसरों को पालन करनें को भी प्रेरित करेंगें, जिससे हमारा जीवन सुरक्षित व समृद्ध रहेगा । रैली को सफल बनानें में सम्भागिय परिवहन विभाग से आर0टी0ओ0प्रवर्तन श्री सतेन्द्र कुमार, आर0आई0,आर0टी0ओ0- श्री अशोक श्रीवास्तव व कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात, जी डी शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात व यातायात कर्मियों के साथ महिला थाना से महिला पुलिस कर्मियों का महति भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *