बागपत के सांसद और विधायक ने किया किशोरी मार्किट का शुभारम्भ

Getting your Trinity Audio player ready...

बागपत के सांसद और विधायक ने किया किशोरी मार्किट का शुभारम्भ

– किशोरी मार्किट के बनने से गांव के लोगों को अब जरूरत का सभी सामान एक ही जगह पर उपलब्ध होगा – डाक्टर राजकुमार सांगवान, सांसद बागपत

– गांव के लोगों की सुविधा को देखते हुए मार्किट का तीव्र गति से विस्तार किया जायेगा – सोमेन्द्र उर्फ सोनू, मार्किट स्वामी

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के अहैड़ा गांव में बागपत के सांसद डाक्टर राजकुमार सांगवान और बागपत के विधायक योगेश धामा ने फीता काटकर किशोरी मार्किट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया, जिसमे पंडित अरूण द्वारा विधि-विधान के साथ हवनकुंड़ में आहुतियां डलवायी गयी और सभी ने समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि इस मार्किट के बनने से अहैड़ा गांव व आसपास के गांवों के लोगों को अब जरूरत का सभी समान एक ही जगह पर उपलब्ध होगा। उनको अब शहर की और नही जाना पड़ेगा। विधायक योगेश धामा ने सोमेन्द्र उर्फ सोनू द्वारा गांव में मार्किट बनाये जाने की प्रशंसा की। इस अवसर पर मार्किट के स्वामी एवं दिल्ली संसद भवन में कार्यरत सोमेन्द्र उर्फ सोनू और उनके परिजनों द्वारा उदधाटन समारोह में आये सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। सोमेन्द्र ने कहा कि गांव के लोगों की सुविधा को देखते हुए मार्किट का तीव्र गति से विस्तार किया जायेगा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी बागपत के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, तिलक राम, रामकरण, वेदराम, राजपाल, सुभाष, जयविन्दर पंवार, सुशील पंवार, विनोद, सोमेन्द्र उर्फ सोनू, अंकुर यादव, करमवीर, राजकुमार पंड़ित, जयभगवान, डॉ वीबी नैन, दीपक चौधरी बाघू, अजित बाघू सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *