Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुर और ताल का अद्भुत समागम
“डांडिया नाइट”
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित “डांडिया नाइट “का आयोजन ” 9अक्टूबर “सायं “6:00 बजे से “सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आरंभ गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस के चैयरमैन श्री महेश गोयल , श्रीमती नीलम गोयल विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक , श्री मुरारी गोयल एवम समर्थ गोयल (ट्रस्टी ऑफ़ मैनेजमेंट) उपप्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। भगवान गणपति को नमन करते हुए कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत डांडिया के जोशीले गीतों के साथ हुई जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया और वातावरण डांडियों की खनक से भर उठा। रंग बिरंगे परिधानों में सजे छात्र- छात्राओं के साथ साथ शिक्षक वर्ग ने भी इसका भरपूर आनंद लिया। इंस्टेंट फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट के साथ मजेदार चटपटे व्यंजनों के स्टालों पर भी भारी संख्या में लोगों ने भीड़ जुटाई,इसके अलावा गिफ्ट स्टॉल,डांडिया स्टॉल भी लोगों के आकर्षण के केंद्र बनें।
इस अवसर पर सीबीएसई सहोदय के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस के सभी पदाधिकारी एवम गोयल ग्रुप ऑफ इंसटिट्यूशंस के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अन्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
उपस्थित जनसमूह में से ही मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर भी चुनें गए।
लकी ड्रॉ के द्वारा निकाले गए आकर्षक उपहार जैसे प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन द्वितीय पुरस्कार एल ई डी टी वी तृतीय पुरस्कार ऑयल हीटर के अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार जैसे माइक्रोवेव,हेयर डायर,स्टीम आयरन,ब्लू टूथ स्पीकर, की घोषणा के साथ रंगारंग डांडिया नाइट के आयोजन का समापन किया गया।