ट्रूकॉलर ने भारत में UPI का उपयोग करके नेम वेरीफिकेशन सेवा की शुरुआत की

Getting your Trinity Audio player ready...

ट्रूकॉलर ने भारत में UPI का उपयोग करके नेम वेरीफिकेशन सेवा की शुरुआत की

अब भारत में ट्रूकॉलर एंड्रॉइड प्रीमियम के सभी यूजर्स UPI पर आधारित वेरिफिकेशन के ज़रिये अपनी पहचान को वैलिडेट कर सकते हैं, जिससे डिजिटल संचार की प्रमाणिकता के साथ-साथ इस पर लोगों का भरोसा और बढ़ेगा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ट्रूकॉलर ने भारत में प्रीमियम सेवाओं के सभी यूजर्स के लिए ब्लू टिक वेरिफिकेशन की शुरुआत की है। इस नई वेरीफाइड बैज सेवा की मदद से यूजर्स को सरकार के सहयोग से संचालित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) के ज़रिये अपनी पहचान को वेरीफाई करने की सुविधा मिलती है, और इस तरह वे आपने सही नाम की पुष्टि कर सकते हैं।
बीते कुछ सालों के दौरान वेरीफाइड बैज एक ऐसे फीचर के तौर पर सामने आया है, जिसकी मांग ट्रूकॉलर के यूजर्स के बीच सबसे ज़्यादा है। ज़्यादातर यूजर्स ने यह इच्छा जाहिर की है कि इसे प्राप्त करने के तरीके को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाया जाए। लोगों की इस ज़बरदस्त मांग को पूरा करने के लिए ट्रूकॉलर ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को नया रूप दिया है, ताकि उन्हें ज़्यादा सटीक और भरोसेमंद समाधान उपलब्ध कराया जा सके।
ट्रूकॉलर के इस नए वेरीफाइड बैज फीचर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) के ज़रिये बाहरी वेरीफिकेशन की सुविधा का उपयोग किया जाता है। इस तरह, देश के बड़े वित्तीय संस्थानों द्वारा अपनाए गए भरोसेमंद तरीकों का उपयोग करके यूजर्स की पहचान प्रमाणित की जाती है। इसमें यूजर्स को UPI से प्राप्त जानकारी के आधार पर खुद से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करने की सुविधा मिलती है, जिसके लिए उन्हें वह नाम चुनना होता है जिसे वे प्रदर्शित करना चाहते हैं।

नए फीचर के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, भारत में ट्रूकॉलर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर एवं एमडी, ऋषित झुनझुनवाला ने कहा, “हमने अपने प्रीमियम यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखकर इस नए वेरीफाइड बैज को लॉन्च किया है, जो चाहते हैं कि उनके पास अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए अधिक दमदार और भरोसेमंद तरीका उपलब्ध हो। इसके लिए, हमने UPI पर आधारित वेरिफिकेशन को इससे जोड़ा है। इस तरह, बड़े पैमाने पर अपनाए गए और पूरी तरह सुरक्षित तरीके का लाभ उठाकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि, हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों की पहचान बिल्कुल सही और भरोसेमंद हो। इस फीचर के लॉन्च से यह बात जाहिर होती है कि हम अव्वल दर्जे की सेवाएँ उपलब्ध कराने पर अपने इरादे पर अटल हैं। यह हमारे यूजर्स को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी डिजिटल उपस्थिति पर नियंत्रण रखने में भी सक्षम बनाती है। हम मानते हैं कि, हमारी यह पहल संचार को सभी के लिए सुरक्षित बनाने के हमारे विज़न की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। इसकी शुरुआत भारत में हो रही है, लेकिन जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी शुरू किया जाएगा। इस लॉन्च के साथ, ट्रूकॉलर पूरी दुनिया में यूजर्स के प्रोफाइल की पहचान करने वाले सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक बन सकता है।”
इस नए वेरीफाइड बैज के लॉन्च के साथ ट्रूकॉलर डिजिटल संचार के क्षेत्र में भरोसे की एक नई मिसाल कायम कर रहा है, जो यूजर्स को पारंपरिक आईडी की तुलना में बेहतर पहचान की सुविधा और विश्वसनीयता प्रदान करता है। इस बदलाव से यह जाहिर होता है कि, ट्रूकॉलर डिजिटल इंटरैक्शन की सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाने के अपने संकल्प पर कायम है। कृपया ध्यान दें कि, फिलहाल इस नए वेरीफाइड बैज की सुविधा सिर्फ एंड्राइड पर प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आईफोन पर भी वेरीफाइड बैज की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *