राहुल पंवार की 11 दिनों की खड़ी तपस्या के पूर्ण होने पर हुआ हवन का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

राहुल पंवार की 11 दिनों की खड़ी तपस्या के पूर्ण होने पर हुआ हवन का आयोजन

– गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी ने राहुल पंवार को पानी पिलाकर कराया मौन व्रत समाप्त

– लोगों की समस्या के समाधान के लिए त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के शिष्य सुरेश भगत जी हर रविवार को सांकरौद गांव में लगाते है दरबार – राहुल पंवार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े समाजसेवी राहुल पंवार की 11 दिनों से चल रही खड़ी व मौन तपस्या के पूर्ण होने पर राहुल पंवार के बागपत स्थित आवास पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी द्वारा राहुल पंवार को पानी पिलाकर मौन व्रत समाप्त कराया गया। इस अवसर पर अनुज पंड़ित द्वारा विधि-विधान के साथ हवन कराया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए आहुतियां डाली। सुरेश भगत जी ने बताया कि इस प्रकार की तपस्या करने से आध्यात्मिक शक्तियां प्राप्त होती है, ईष्ट देव प्रसन्न होते है और जग का कल्याण होता है। राहुल पंवार ने बताया कि सुरेश भगत जी विश्व प्रसिद्ध त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के शिष्य है। पंडोखर धाम मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है। पंडोखर सरकार के शिष्य सुरेश भगत जी भी भूत, वर्तमान बताने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान बताते है। बताया कि सुरेश भगत जी का आश्रम गुरू गोरखनाथ धाम, जनपद बागपत के सांकरौद गांव में स्थित है और आश्रम में हर रविवार को विशाल दरबार लगता है, जिसमें सुरेश भगत जी लोगों की समस्याओं का समाधान करते है और समस्याओं के निदान के लिए उपाय बताते है। राहुल पंवार ने बताया कि वह लगभग 3 वर्षो से गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े है और गुरूजी की आज्ञानुसार ही उन्होंने 11 दिनों की खड़ी व मौन तपस्या की है। बताया कि लगातार खड़े रहने से पैरों में स्वैलिंग जरूर आयी, लेकिन गुरूजी के आशीर्वाद से तपस्या निर्विध्न पूर्ण हुई। इस अवसर पर सोनिया चौधरी, मनजीत कौर, रीमा शर्मा, अनीता खोखर, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रमोद खोखर, दीपेश तोमर, विशेष जैन, प्रवीण गुप्ता, रितिक, गौरव, आशु, शानु, आशीका, रितिन, वायु सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *