Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 14 अक्टूबर 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भू-अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनावासीय भवनों का अनुरक्षण, जनपद की विभिन्न तहसीलों में जर्जर आवास व अन्य भवनों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद/तहसीलों के कार्यालय, राजस्व भवनों के अनुदान, भू अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनुदान, अनावासीय भवनों के अनुरक्षण आदि के अंतर्गत धनराशि के अनुमानित मांग के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजा जाए । उन्होने तहसील सदर और मडियाहू में अभिलेखागार बनाने , सदर तहसील में बाउंड्रीवाल बनाए जाने सहित अन्य प्रस्ताओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन जिन तहसीलो में अधिकारियो के आवास जर्जर है , वहां के भी प्रस्ताव बनाए जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह उपजिलाधिकारी बदलापुर, मछली शहर, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, तहसीलदार सदर, शाहगंज नाजिर कलेक्ट्रेट विजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।