Getting your Trinity Audio player ready...
|
घासीपुरा में भी चख सकेंगे अब लोग भगत जी की बालूशाही का स्वाद
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की नई ब्रांच भगत जी स्वीट हाउस एनएच-58 हीरो शोरूम के सामने घासीपुरा मुजफ्फरनगर में भी खुल गई है। अब घासीपुरा व आसपास के लोग भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की बालूशाही का स्वाद चख सकेंगे। दुकान व रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर दुकान स्वामी सोनिया जाखड़, अनिरुद्ध जाखड़ व देवेंद्र भगत जी ने कहा कि उनके यहां पर शुद्ध मावे व शुद्ध देशी घी से बनी मिठाईयों की बिक्री की जाएगी और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कार्य होगा, वह इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। बताया कि मिठाई के अलावा फास्ट फूड आइटम जैसे-डोसा सांभर, छोले- भटूरे, पकौड़ी, स्नैक्स, बेड़मी-पूरी पनीर पकोड़ा आदि व्यंजनों की बिक्री भी की जाएगी। पंडित नवनीत शर्मा ने मंत्रोचार के साथ हवन व पूजन कार्य संपन्न कराया। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाला देवी, सुनीता भगत जी, अक्षय भगत जी, आकांक्षा आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।