श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

17 अक्तूबर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

राम सुकंठ बिभीषन दोऊ ।
राखे सरन जान सबु कोऊ ।।
नाम गरीब अनेक नेवाजे ।
लोक बेद बर बिरिद बिराजे ।।
( बालकांड 24/2)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में तुलसी बाबा राम नाम की महिमा बताते हुए कहते हैं कि राम जी ने सुग्रीव व विभीषण दो को ही अपने शरण में रखा , यह सब लोग जानते हैं , परंतु श्रीराम नाम ने तो अनेकों ग़रीबों पर कृपा की है । नाम महराज की यह विशेषता संसार व वेद दोनों में अच्छे से जानी जाती है ।
श्रीराम नाम की यह महिमा है इसे अपनाने पर यह आपकी हर प्रकार की कमी की पूर्ति करता है । यह हमारी आर्थिक, मानसिक आध्यात्मिक ग़रीबी को दूर करता है । नाम महराज ने पहले भी ऐसा किया है और आप अपनाते हैं तो आपके साथ भी ऐसा होगा । अतएव सदा अपनी ग़रीबी पर न रोएँ , समृद्ध कृपालु राम नाम अपनाएँ । अथ ! जय राम , जय राम, जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *