उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति के पक्ष में प्रदान किया गया चेक

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति के पक्ष में प्रदान किया गया चेक

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र को आज दिनांकः 22.10.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक / अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री पी०सी० मीना द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (CSR) के अंतर्गत पुलिस मॉडर्न स्कूल हेतु सचिव, उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति, लखनऊ के पक्ष में 21,99,000/- (इक्ककीस लाख निन्यानवे हजार) रूपये का चेक प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व (Corporate Social Responsibility) के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अर्जित किये गये लाभ से उ०प्र० पुलिस शिक्षा कोष को नियमित रूप से धनराशि प्रदान की जाती है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी प्रकार के भवनों के निर्माण कार्यों के सम्पादन हेतु पुलिस विभाग की निर्माण एजेन्सी के रूप में उ०प्र० पुलिस आवास निगम लिमिटेड की स्थापना कम्पनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत दिनांकः 27 मार्च, 1987 को की गयी थी। निगम अपनी स्थापना के बाद से पुलिस विभाग के सभी भवनों के निर्माण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्यों को उच्च गुणवत्ता एवं स्वीकृत लागत में समय से पूर्ण कराता आ रहा है। निगम कार्मिकों द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कठिन परिश्रम के फलस्वरूप निगम ने प्रशंसनीय लाभ अर्जित किया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, उ०प्र० पुलिस आवास निगम के महाप्रबन्धक (परियोजना प्रबन्ध) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *