प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर, लखनऊ स्थित शहीद भगत सिंह तरण ताल में आज दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 9:00 बजे मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण एवं सीटी बजाकर किया गया।

अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि खेलों के माध्यम से जीवन को अच्छी प्रकार जिया जा सकता है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के कारण आज अधिकांश बच्चे घर में ही अधिकतर बंद रहते हैं, इसलिए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें खेलकूद में अवश्य शामिल किया जाए। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए सभी को बधाई और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। यह प्रतियोगिता 22, 23 और 24 अक्टूबर, 2024 को होगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 19 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम के अतिरिक्त प्रत्येक मंडल से एक एक टीम शामिल है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण निम्नलिखित हैं:

तैराकीः विभिन्न आयु समूहों के लिए 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और रिले फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक, और ब्रेस्टस्ट्रोक श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा।

डाइविंगः सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग और व्यक्तिगत डाइविंग में अद्वितीय प्रदर्शन।

वाटर पोलोः टीमों के बीच रोमांचक मैच जो दर्शकों को अपने तेज-तर्रार और ताकतवर खेल से रोमांचित करेंगे।

संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ० प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, जिसमें लगभग 316 बालक तथा 184 बालिकाएं होंगी। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति की विरासत को संजोए रखने हेतु इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में एस जी एफ आई द्वारा आगामी 26 से 30 नवम्बर, 2024 तक 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स अंडर 17 चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा जो सोने पे सुहागा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि खेलकूद सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण आयाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा शिक्षा मंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं, जिससे बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा उजागर होती है। प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता उसी की एक कड़ी है, जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर वैदिक कन्या इंटर कॉलेज द्वारा स्वागत गीत और भारतीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा दुर्गा स्तुति की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय), विभिन्न राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, और छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का भरपूर उत्सवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *