मेंहनगर (आजमगढ़ ):योगी सरकार में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम प्रधान भोरमपुर अपने पुत्रों को पशुशेड व जॉबकार्ड बनाकर मनरेगा में किए धांधली की शिकायत पर जांच मिलीभगत का आरोप:निष्पक्ष जांच की माँग

Getting your Trinity Audio player ready...

मेंहनगर (आजमगढ़ ):योगी सरकार में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम प्रधान भोरमपुर अपने पुत्रों को पशुशेड व जॉबकार्ड बनाकर मनरेगा में किए धांधली की शिकायत पर जांच मिलीभगत का आरोप:निष्पक्ष जांच की माँग

मेंहनगर (आजमगढ़ ) : योगी सरकार के नियमों तथा पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम प्रधान अपने पुत्रों को पशुशेड व जॉबकार्ड बनाकर मनरेगा योजना में हुई धांधली किए जाने की ग्रामीण ने शिकायत की ,जांच टीम द्वारा प्रधान पुत्र को अलग बताकर जांच की कि इतिश्री ,
मजेदार बात तो यह कि प्रधान पुत्र देववंत यादव को वर्ष 2017 में ही परिवार रजिस्टर में अलग दिखाकर जांच टीम शिकायत निराधार निपेक्षित की जाती हैं ,
सच्चाई यह है कि प्रधान पुत्र देववंत यादव की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई हैं ,
मामला विकास खंड के ग्राम पंचायत भोरमपुर में हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत पोखरी खुदाई , प्रधान पुत्रो को पशुशेड व जॉब कार्ड के मध्यम से कार्य पर मास्टररोल के मुताबिक आधे अधूरे कार्य कागजो तक ही सीमित के बावजूद धनराशि का भुगतान कर सचिव प्रधान की मिली भगत से बन्दरवाट कर लिया गया ,जिसकी शिकायत गांव के बंगा यादव पुत्र सुदर्शन यादव ने ने पोर्टल ऐप पर शिकायत की जिसके सापेक्ष में मेंहनगर बीडीओ श्वेतांक सिंह ने एपीओ राहुल पाठक ,आइएसबी सुमिन्दल ,अवर अभियंता से ही जांच कराई जांचोपरांत रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई कि कार्य पूर्ण प्रधान पुत्र अलग रहते है , शिकायत निराधार निपेक्षित की जाती हैं ,
– ततपश्चात
इस बात की जानकारी जैसे ही शिकायत कर्ता को हुई तो सोचा ब्लाक से न्याय नही मिलने वाला है तो मा0 मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के पोर्टल पर पुनः आन लाइन 40019124023523 के साथ ही पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन ,मंडलायुक्त मंडल आजमगढ़ व जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ को लिखित शिकायत दर्ज किया कि प्रधान पुत्र देववंत यादव की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई हैं ,जिन्हें सचिव द्वारा वर्ष 2019 में ही उक्त पत्नी का परिवार रजिस्टर में अंकित कर अलग किए जाने की पुष्टि की गई हैं
पूर्व में कई गई शिकायत की प्रति जैसे मेंहनगर बीडीओ को मिली तो गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ श्वेतांक सिंह ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल पाठक व अन्य को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया तो ग्रामीणों में आस जगी की जांच से परत दर परत सामने आ जाएगी ,मजेदार बात तो यह हैं कि शिकायत कर्ता ने बताया कि जांच टीम बिना गांव में गए ग्राम प्रधान पुत्र से ही बयान लेकर मामले का गोलमाल कर दी ,जांच टीम ने शिकायत निराधार निपेक्षित कर इतिश्री कर दी गई ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *