जौनपुर:गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक की तलवार से हत्या

Getting your Trinity Audio player ready...

गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक की तलवार से हत्या

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर,30 अक्टूबर। गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत कबीरूद्दीन पुर गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हो गये। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न है। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर गांव में फोर्स तैनात कर दी है।

गांव के रहने वाले रामजीत यादव का लालता यादव के परिवार जमीन को लेकर 45 वर्षों से विवाद चल रहा है। यह मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। परिजनों का आरोप है कि इसी को लेकर ये लोग रंजीश रखे हुए थे। बुधवार की सुबह रामजीत यादव का पुत्र अनुराग (16) दातून करने घर से बाहर गया तो इन लोगों ने उसकी तलवार से सिर को धड़ से अलग कर दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा, जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सहित अगल-बगल की थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह जमीन के विवाद में अनुराग की हत्या पट्टीदार रमेश पुत्र लालता ने (पिता पुत्र) ने की है।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि जमीन विवाद का मामला है, जो लगभग 40 से 45 वर्षों से चल आ रहा है। वह जमीन भी ग्राम समाज की है। मामला दीवानी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। हत्या के कारणों की जांच एडीएम राजस्व आर ए चौहान करके हैं। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच करके इस मामले पर तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इनको उसकाने वाले लोगों को भी दंडित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में तनावपूर्ण की स्थिति को भांपते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है। आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई है। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *