राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का विधायक वेद गुप्ता ने किया शुभारम्भ

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का विधायक वेद गुप्ता ने किया शुभारम्भ

अयोध्या।परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कक्षा
(6 से 8 )के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति ,प्रक्रियाओं और विधियो की सम्यक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर के प्रांगण में किया गया।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय एवं डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कंपोजिट विद्यालय डाभा से मर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अपने उद्बोधन में विधायक ने बताया कि हम केवल संप्रेषित करने के लिए ही नहीं बल्कि किसी अनुभव को निरंतरता देने और ठोस बनाने ,उसे पुनर्जीवित करने और उसके संवेदना को दोहराने के लिए भी उसे नाम दिया करते हैं। उन्होंने बताया कि अब परिषदीय विद्यालयों में भी लगभग सभी प्रकार की सुविधाओं का समावेश हो गया है और छात्र-छात्रा मन लगाकर पढ़ रहे हैं ।संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि हमारे शिक्षक इतनी मेहनत करें कि लोग अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में भेजने से कतराएं और परिषदीय विद्यालयों में ही उनका एडमिशन हो।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा में बेहतर परिवर्तन हुआ है।छात्र-छात्राओं में क्रिटिकल थिंकिंग, टीमवर्क, प्रतिस्पर्धात्मक भावना के विकास ,आत्मविश्वास को बढ़ावा देने तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सकारात्मक वातावरण के सृजन हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जनपद के 11 ब्लॉक एवं नगर क्षेत्र से 36 बच्चों ने क्विज में प्रतिभाग किया।आकांक्षा सिंह कंपोजिट विद्यालय वीर शाहपुर मया, मोहम्मद शान कंपोजिट विद्यालय डाभासेमर ,अंश मिश्रा कंपोजिट विद्यालय खंडासा अमानीगंज, प्रांजल वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर पारा बीकापुर, हर्षित शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार बीकापुर ने प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को सर्टिफिकेट, बैग, पुस्तक आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया।मॉडल प्रतियोगिता 11 ब्लॉक एवं नगर क्षेत्र से 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया।रॉ मटेरियल से ही प्रांगण में स्वयं द्वारा बनाए गए मॉडल प्रतियोगिता में हर्ष मसौधा ,आशुतोष मिश्रा बीकापुर, प्रतिज्ञा अमानीगंज निवेदिता मसौधा और आयुष सरोज नगर क्षेत्र ने क्रमश: प्रथम से पंचम स्थानप्राप्त किया।इन छात्रों को टैबलेट, बैग, प्रशस्ति पत्र और अन्य सामग्रियां दी गई। डॉ अंबिकेश ने वैज्ञानिक रुचियो और अभिरुचियों पर चर्चा की।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने आए हुए सभी अधिकारियों अतिथियों,अभिभावकों शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।निर्णायक मंडल में अनिल कुमार वर्मा प्रवक्ता जीआई सी अयोध्या, डॉ मृदुला वर्मा प्रवक्ता जीजीआईसी सलोनिया सोहावल तथा डायट अयोध्या के प्रवक्ता मनोज कुमार रहे।जिला समन्वयक (प्रशि)आदर्श सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी,एसआरजी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी,मनीष रस्तोगी,अमित मिश्रा तथा ए आरपी कृष्ण कुमार त्रिपाठी रजनी रंजन जायसवाल, डॉ रणजीत,पारिजा श्रीवास्तव ,श्रुति,अर्जुन,राम नारायण, संपूर्णानंद तथा अनूप मल्होत्रा ,निधि ,शालनी,की भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *