Getting your Trinity Audio player ready...
|
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों / व्यक्तियों के लिए प्राणि उद्यान में निःशुल्क सैर की व्यवस्था
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों / व्यक्तियों के लिए प्राणि उद्यान की निःशुल्क सैर की व्यवस्था वर्ष 2014 में की गयी थी। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क एक्सपोजर विजिट प्राणि उद्यान, लखनऊ में कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ द्वारा पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया था. जिसका विवरण निम्नवत् है-
क्र०सं०
दिव्यांग बच्चों की संख्या / सहयोगी स्टाफ
दिनांक
प्रथम वैच
50+15 कुल व्यक्ति 65
25.10.2024
द्वितीय बैच
50+15 कुल व्यक्ति 65
05.11.2024
तृतीय बैच
50+15 कुल व्यक्ति 65
06.11.2024
उक्त के क्रम में तृतीय बैच के सभी बच्चे एवं सहयोगी स्टाफ प्रातः 11.00 बजे प्राणि उद्यान आ गये। उनको निःशुल्क प्राणि उद्यान का भ्रमण कराया गया एवं बालरेल की सैर करवायी गयी। बच्चे बालरेल में बैठकर बहुत खुश एवं उत्सुक दिखायी दिए।
प्राणि उद्यान के क्षेत्रीय वनाधिकारी, श्री दिनेश बडोला ने बच्चों को प्राणि उद्यान की सैर करवायी तथा प्राणि उद्यान का इतिहास एवं वन्य जीवों से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों भी दी।
प्राणि उद्यान द्वारा दिव्यांग बच्चों/व्यक्तियों को प्राणि उद्यान में निःशुल्क सैर की व्यवस्था की बच्चों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई है। उन्होंने यह खुशी जताई कि इस तरह का स्वस्थ मनोरंजन उनकी जिन्दगी में कभी भी नहीं आ सकता था, जो प्राणि उद्यान की इस पहल द्वारा उनको उपलब्ध हो पाई है। प्राणि उद्यान में भ्रमण करने आये दर्शकों द्वारा भी प्राणि उद्यान की इस पहल का स्वागत किया है।
भविष्य में भी नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ इस तरह के बच्चों / व्यक्तियों की निःशुल्क सैर की व्यवस्था कराता रहेगा।