एलडीए 10 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की कराएगा री-माॅडलिंग

Getting your Trinity Audio player ready...

एलडीए 10 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की कराएगा री-माॅडलिंग

– लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चौराहों के सर्वे का काम हुआ पूरा

– यातायात में अवरोध बने ट्रैफिक सिग्नल व विद्युत पोल आदि को किया जाएगा शिफ्ट, हटाये जाएंगे अवैध अतिक्रमण

– चौराहों की रोटरी को किया जाएगा री-डिजाइन, इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के अनुसार किये जाएंगे सड़क सुरक्षा के उपाय

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण तकरीबन 10 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की री-माॅडलिंग कराएगा। इसमें चौराहों की रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन करने के साथ ही प्लेस मेकिंग के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे। साथ ही यातायात में अवरोध बने विद्युत पोल, बूथ व ट्रैफिक सिग्नल आदि को शिफ्ट करते हुए चौराहों के आसपास से अवैध अतिक्रमण व पार्किंग को हटाया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इन चौराहों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। जल्द ही निविदा आमंत्रित करके चौराहों के विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया जाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पूर्व में आई0टी0 चौराहा, लोकबन्धु चौराहा, जानकीपुरम स्थित ए0के0टी0यू व अटल तिराहा, इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा व गोमती नगर स्थित हैनीमैन चौराहे का सर्वे कराया गया था। जिनमें चौराहों की री-माॅडलिंग के सम्बंध में दिये गये सुझावों के आधार पर विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है। इसके अलावा डालीगंज, मवैया, आलमबाग व कृष्णानगर समेत शहर के 11 अन्य चौराहों का भी सर्वे कराया गया है। जिसमें यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत कई जरूरी सुझाव दिये गये हैं। अब सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन चौराहों की री-माॅडलिंग व प्लेस मेकिंग आदि के कार्य कराये जाएंगे। इसमें कुछ जगहों पर रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन किया जाएगा। साथ ही आई0आर0सी0 (इंडियन रोड कांग्रेस) के मानकों के अनुरूप सुरक्षा के उपाय किये जाएंगे। इससे पीक आवर्स में भी इन चौराहों पर यातायात सुगम बना रहेगा और शहर वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

नरौरा जंक्शन पर बनेगी रोटरी
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ शहर में प्रवेश करने पर नरौरा जंक्शन पड़ता है। यहां ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। लेकिन, जंक्शन पर गोल चक्कर न होेने से वाहन बेतरतीब ढंग से गुजरते हैं, जिससे सुरक्षा मेें भी खतरा उत्पन्न होता है। इसे ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर रोटरी का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही डिवाइडर का विस्तार करते हुए स्पीड टेबल व रंबल स्ट्रिप आदि बनाये जाएंगे। शहर में प्रवेश करने पर लोगों को अच्छा एहसास हो, इसके लिए जंक्शन पर प्लेस मेकिंग का आकर्षक कार्य कराया जाएगा।

कोनेश्वर चौराहा: ट्रैफिक की बाधा को किया जाएगा दूर
चौक स्थित कोनेश्वर चौराहे पर अस्थायी बूथ बने हैं। साथ ही चौराहे के आसपास अवैध पार्किंग व अतिक्रमण है, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग व अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जाएगा व आई0आर0सी0 के मानकों के अनुसार सुरक्षा के उपाय किये जाएंगे। इसके अलावा चौराहे पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराया जाएगा, जोकि अवध की संस्कृति को दर्शाएगा।

डालीगंजः दोनों ओर के ट्रैफिक के लिए यू-टर्न
डालीगंज तिराहे की रोटरी को री-डिजाइन किया जाएगा। यहां रेलवे ओवरब्रिज के पास एक यू-टर्न है, जहां से अभी सिर्फ एक तरफ का ट्रैफिक टर्न कर सकता है। इसे नये सिरे से डिजाइन करते हुए इस तरह विकसित किया जाएगा कि दोनों तरफ का ट्रैफिक यू-टर्न ले सकेगा। इसके अलावा विभूतिखण्ड में नव निर्मित रेलवे स्टेशन संचालित होने से भविष्य में मधुरिमा तिराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड बढ़ेगा। जिसे ध्यान में रखते हुए तिराहे पर आईलैंड विकसित किया जाएगा।

इन चौराहों का होगा कायाकल्प
– आगरा एक्सप्रेस-वे के पास स्थित नरौरा चौराहा
– चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा
– सर्वोदय नगर तिराहा
– डालीगंज तिराहा
– मवैया चौराहा
– एवररेडी तिराहा
– आई0आई0एम0 रोड-ग्रीन काॅरिडोर तिराहा
– आलमबाग तिराहा
– विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा तिराहा
– पिकेडली तिराहा
– कृष्णानगर चौराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *