बीबीएयू में खेल महोत्सव आज से, खिलाड़ी दिखाएंगे स्पर्धा

Getting your Trinity Audio player ready...

बीबीएयू में खेल महोत्सव आज से, खिलाड़ी दिखाएंगे स्पर्धा
ब्यूरो चीफ आर एन पांडे

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज शुरू हो रहे खेल महोत्सव का अभ्यास मैच सोमवार को हुआ।कुल 8 प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा।इसमें इनडोर और आउटडोर खेल होंगे।यह खेल महोत्सव 12 से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा।खेल महोत्सव की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।खिलाड़ी अपनी स्पर्धा दिखाएंगे।

बीबीएयू स्पोर्ट्स ग्राउंड में सोमवार सुबह से शाम तक छात्र-छात्राएँ खेल का अभ्यास किये।बड़ी संख्या में यूआईईटी, मैनेजमेंट, एएसएसएस व अन्य संकायों के छात्र-छात्राएँ अभ्यास में शामिल हुये।बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग खेलो के आयोजन होंगे। शारीरिक शिक्षक के सह निदेशक लेफ्टिनेंट (डॉ.) मनोज डडवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र खेल महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही नए छात्र एक दूसरे परिचित होंगे और उनके अंदर सहयोग की भावना विकसित होगी।सभी विभागों के छात्र सम्मिलित हो रहे है।कोच विवेक मल्होत्रा, आकाश शुक्ला, मुकेश,राशेष,प्रतीक, श्रद्धा,रानू कुमार, मो. अदनान,ऋषभ किशोर, चित्रांशु भास्कर, ख़ुशी दिवाकर,वितुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *