Getting your Trinity Audio player ready...
|
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में शिथिलता वर्दाश्त नही – श्वेतांक सिंह
साप्ताहिक बैठक कर बीडीओ ने दी दिशा निर्देश
मेंहनगर ( आजमगढ़ ) : ब्लाक मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने सोमवार को सम्बंधित विभाग संग साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लिए भारत सरकार द्वारा सर्वेयर कर्मचारियों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ,
ततपश्चात उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि आईजीरएस व समाधान दिवसों में लंबित संदर्भो का गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया , श्री सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है ,
इसमें शिथिलता ,उदासीनता क्षम्य नही की जाएगी ,
दूसरी तरफ उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रवि बुआई के मद्देनजर धान की कटाई व मढ़ाई का कार्य चल रहा है ,अब ऐसे आप सभी यह जरूर देखें कि कृषक खेतो में पराली ना जलाएं , कृषकों को बताये कि पराली न जलाए पराली जलाने में न केवल पर्यावरण प्रदूषित नही होता है , बल्कि इसका मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है , इसके लिए गांव में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
किसान मौका खोजते हुए रात्रि या सुबह पराली जलाने का प्रयास करेंगे ,बल्कि जलाए नही गौशाला गोवंश की चारे के लिए एकत्रित कर दान में देवे ,
इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के व संचारी रोग से रोकथाम के लिए अभियान चलाकर टीम गठित कर डोर टू सफाई के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर एडीओ पंचायत को सफाई कराने के लिए निर्देशित किया ,बैठक में एडीओ आईएएसबी सुमिन्दल ,एडीओ पंचायत हरिनन्द यादव ,एपीओ राहुल पाठक सहित ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।