जौनपुर :मड़ियाहूं ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी के सदस्यों का आयोजित हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Getting your Trinity Audio player ready...

मड़ियाहूं ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी के सदस्यों का आयोजित हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जौनपुर :आज ब्लाक सभागार मे ब्लाक स्तरीय संगोश्ठी एवं एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी सुश्री इशिता किशोर (IAS) जॉइन्ट मजिस्ट्रेट एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं श्री उदयभान कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित हुआ जिसकी मुख्य अतिथि आदरणीय ब्लाक प्रमुख महोदया श्रीमती रेखा यादव जी रहीं।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकार द्वारा विद्यालय के बच्चो के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सम्यक रूप से करते हुए योजनाओं को सफल बनाया जा सके।कार्यक्रम में विज्ञान विषय मे आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को अंकपत्र एवं घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय सुदनीपुर की दिव्यांग छात्र द्वय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि शत प्रतिशत ब्लाक में DBT कार्य पूर्ण हो गया है-90 प्रतिशत विद्यालय निपुण हो गए है तथा 19 पैरामीटर पर भी हमारे अधिकांश विद्यालय संतृप्त हो गए है।प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अंग्रेजी में करसिव राइटिंग कर रहे है ।जो आवश्यकताए है उन्हें हम समन्वय के साथ पूर्ण करते हुए जल्द ही ब्लाक को निपुण बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *