Getting your Trinity Audio player ready...
|
नहर विभाग के अधिकारियों के कृत्य एवं आइडियल रवैया से व्यापारियों ने आक्रोश प्रदर्शित किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।नहर विभाग द्वारा की जा रही अड़ियल तरीके से नहर की खुदाई को देखते हुए लखनऊ जानकीपुरम विस्तार नहर रोड मिर्जापुर पुलिया के समस्त व्यापारियों ने संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे को फोन पर अवगत कराया कि हम सभी व्यापारियों का कारोबार नहर रोड पर है यह पूरा एरिया नगर निगम लगता है नहर की एक पटरी पर पक्का रास्ता है जो इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग है हम लोगों की दुकान इसी नहर रोड पर हैं जो सामान दुकानों के अंदर रखा हुआ है सब बर्बाद हो जाएगा नहर विभाग की खुदाई से हम लोग न तो दुकान के अंदर जा सकते हैं न आ सकते हैं नहर के दोनों तरफ व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए मौके पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने विभाग के कर्मचारियों से पूछा किसके आदेश से यहां पर खुदाई की जा रही है कर्मचारियों ने बताया कि आपके आने से पहले जे ई यहां से चले गए एस डी ओ साहब ने मौखिक रूप से हम लोगों को बताया है अध्यक्ष जी ने नहर विभाग के एस डी ओ से फोन पर बात की उनसे भी यही सवाल पूछा किसने आदेश किया है इस पर एस डी ओ तरुण त्रिवेदी पहले तो टालमटोल करने लगे तब अध्यक्ष जी ने कहा कि मैं आपसे मुलाकात करना चाहता हूं फिर वे बातचीत करने के लिए तैयार हुए और आश्वासित किया कि जहां पर व्यापारियों की दुकानें हैं वहां किसी को डिस्टर्ब नहीं।करेंगे। मौके पर उपस्थित संरक्षक सूर्यनारायण तिवारी साथ में व्यापारी सौरव अग्रवाल अनिल यादव जितेंद्र यादव अभिषेक मिश्रा कुलदीप यादव वैभव वर्मा आशीष सिंह संतोष शुक्ला इत्यादि ने संतुष्टि जाहिर की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने कहा यही नहर रोड 60 फीट रोड से लेकर कुर्सी रोड सेंट मेरि तक कंप्लीट करवा दी गई है इधर का भाग बख्शी तालाब मे आता है यह भी रोड जल्द विभाग को बनवाना चाहिए आए दिन व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।