Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने मार्च पास को सलामी देकर खेल की शुरुआत किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। ग्रामीणांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने के लिए विकास खण्ड लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं की वार्षिक ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान लाला रामस्वरूप इन्टर कालेज(बंथरा, लखनऊ) में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम प्रवेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, सरोजनीनगर, आर. पी. यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एआरपी शुचिता त्रिपाठी तथा खेल शिक्षिका अर्चना सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया!जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने मार्च पास को सलामी देकर खेल की शुरुआत की!
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रा वि कल्ली पश्चिम1 से दीपांशू जबकि बालिका वर्ग में प्रा वि हसन खेड़ा सुनयना प्रथम रही ।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रा वि कल्ली पश्चिम1के सत्यम कुमार जबकि बालिका वर्ग में सभा खेड़ा की पायल विजेता बनी।
कबड्डी बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक भटगांव टीम विजेता जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय बंथरा की टीम उपविजेता रही।
खो खो बालक एवं बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय भटगांव बच्चे विजेता रहे ।
चक्र क्षेपण बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय भटगांव के तन्मय विजेता बने ।
गोला क्षेपण बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय भटगांव के समीर उच्च प्राथमिक विद्यालय कलली पश्चिम सोनी विजेता रही ।
प्रतियोगिता में ब्लॉक के संकुल स्तर पर विजेता छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए शुभकामना दी गई।