Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जनसामान्य को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से नवम्बर माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ के निर्देशन में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज,लखनऊ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के श्री इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात रहे तथा यातायात पुलिस से श्री वेंकटेश्वर सिंह, यातायात निरीक्षक गोमतीनगर हजरतगंज, टीएसआई श्री सुमित मिश्रा तथा ट्रैफिक पार्क से श्री सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य प्रो0 बीना रॉय, अन्य अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क संकेतों और यातायात दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ऑडियो- विडियो विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गइ। इसके साथ ही 5-ई इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इन्फोर्समेंट, इमरजेंसी कॉल, इन्वायरमेंट की अवधारणा के सन्दर्भ में विद्यार्थियों को बताया गया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल प्रोफेसर बीना राय के मार्गदर्शन में और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों श्रीमती मीना वर्मा, सुश्री कविता यादव और डॉ एन सिन्हा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को सफल रूप से क्रियान्वित करने में एन0एस0एस0 प्रेसिडेंट कशिश चौरसिया, अंजली भंडारी , सेक्रेटरी महिमा कश्यप, सहसेक्रेटरी हर्षिता जेना एवं महाविद्यालय के सभी काउंसिल स्टूडेंट्स का सहयोग रहा। कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।