Getting your Trinity Audio player ready...
|
विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ नारसन प्रतियोगिता प्रारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नारसन,हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के मैदान पर विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ नारसन, प्रतियोगिता प्रारंभ हुई यह प्रतियोगिता 13 नवंबर से 15 नवंबर 2024 नवंबर तक युवा कल्याण तथा प्रांतीय रक्षक दल विभाग नारसन विभाग द्वारासंचालित हुई।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को आनंदित किया। अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मी, 600 मी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, कबड्डी, खो खो तथा वॉलीबॉलकी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नारसन कविंद्र चौधरी ने किया इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नारसन संदीप खखरियाल , अनिल गोली रुड़की,पीआरडी कमांडर नारसनकृष्णपाल तथा ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राना ने बैच लगाकर सम्मानित किया इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी नारसन की प्रधानाचार्य मंजू एवं राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य सुषमा ने मंच पर उपस्थित होकर समारोह का मान बढ़ाया।
मंच का संचालन वीर सिंह पवार ने किया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविंदर चौधरी ने 60 मीटर दौड़ बालक, बालिकाएं की प्रारंभ कराकर प्रथम दिन के खेल की शुरुआत की।
60 मीटर बालिका वर्ग में तनु ने प्रथम स्थान, वर्णिका परमार ने द्वितीय स्थान तथा आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 600 मी में तनु ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान शेफाली पवार ने तथा तीसरा स्थान अलीशाने प्राप्त किया। गोला फेक में अक्सा ने प्रथम स्थान, अंशी ने द्वितीय स्थान तथा मनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में आदी प्रथमस्थान , दूसरा स्थान मानसी ने तथा तीसरा स्थान वनिक परमार ने प्राप्त किया, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान शिवानी तथा तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया।बालिका कबड्डी में लाठर देवा हूण ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान नारसन ने प्राप्त किया।
बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में लवी फोर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान दूसरा स्थान राजा तथा तीसरा स्थान आशु ने प्राप्त किया, 600 मीटर में लवी फोर ने प्रथम स्थान, लकी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर कपिल त्यागी, जसवीर, रजत कुमार, पुलकित लोहान, व्यायाम प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक, संजीव कुमार, केशव प्रसाद, ठाट सिंह, केशव कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार, मनीष कुमार, अरविंद चौधरी, सचिन पवार संदीप भारद्वाज, प्रशांत राठी, सोनिया सैनी, कुशलजीत सिंह, अनुज कुमार, विपुल आदि ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता में सहयोग दिया।