राजकीय बालिका हाई स्कूल भवानीगंज में भव्य कॅरियर मेला आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

राजकीय बालिका हाई स्कूल भवानीगंज में भव्य कॅरियर मेला आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

उन्नाव। प्रतिष्ठित राजकीय बालिका हाई स्कूल भवानीगंज , उन्नाव में एक विशाल कॅरियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की जानकारीपूर्ण सामग्री प्रदर्शित की गई। इस कॅरियर मेले का उद्देश्य छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें अपनी पसंद के कॅरियर की संभावनाओं का पता लगाने में सहायक बनाना था। इस आयोजन में क्षेत्र के लगभग 300 लोगों ने सहभागिता निभाई, जिसमें छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस मेले में विविध प्रकार की शैक्षिक पुस्तकों, पत्रिकाओं, और अध्यापन से संबंधित सामग्रियों की स्टॉल लगाई गई, जो बच्चों के लिए उपयोगी साबित हुईं। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित पंख पोर्टल की विस्तृत जानकारी भी बच्चों को दी गई।

प्रधानाचार्या वीना चौहान ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफलता के लिए आवश्यक टिप्स दिए। प्रधानाचार्या के दिशा निर्देशन में पंख पोर्टल की नोडल नीतू शुक्ला शिक्षिका ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन, पढ़ाई की तकनीक और विषयों के चयन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी ।
इस रोजगार मेले को सफल बनाने में शिक्षिका करुणा मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के छात्रों ने रोजगार के सभी क्षेत्रों की जानकारी उसी वेशभूषा में अपने आप को प्रस्तुत करके दिया।
इस अवसर पर अतिथिगण,
आई टी आई से आशीष सोनी,
राजकीय हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका सपना चौधरी, डॉली भटनागर और उन्नाव जिले की पंख पोर्टल की नोडल किरन भारती एवं मौरावां थाने से एस ओ उपस्थित रहे। शिक्षिकाएं ममता सिंह , सरस्वती कश्यप, रसना सिंह एवं ऋचा मिश्रा मेले के आयोजन में उपस्थिति रहीं।
राजकीय बालिका विद्यालय के इस अनोखे प्रयास की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *