श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

18 नवम्बर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

नामु राम को कल्पतरु
कलि कल्यान निवासु ।
जो सुमिरत भयो भाँग तें
तुलसी तुलसीदासु ।।
( बालकांड, दो, 26)
राम राम 🙏 🙏
मानस जी के आरंभ में ईश वंदना उपरांत राम नाम की महिमा बताते हुए गोस्वामी जी कहते हैं कि कलियुग में राम नाम कल्पवृक्ष है और कल्याण का निवास है , जिसको स्मरण करने भाँग सा तुलसीदास तुलसी के समान पवित्र हो गया ।
इस कलिकाल में राम नाम हर तरह से कल्याण करने वाला है । जिसने भी राम नाम का स्मरण किया , उसका पूरी हुलिया बदलकर यह रख देता है । राम नाम बुरे से बुरे ब्यक्ति को अच्छा बना देता है। अत: इस कलिकाल में आप राम नाम स्मरण कर अपना सब कुछ ठीक कर लें । अथ ! राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *