एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की समीक्षा

Getting your Trinity Audio player ready...

एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की समीक्षा

मेंहनगर (आजमगढ़ ): तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम प्रशांत कुमार ने विपणन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों सङ्ग बैठक कर गत वर्ष धान खरीद की समीक्षा के साथ वर्तमान खरीद की समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रभारियों से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का निर्देश की केंद्रों पर अधिकाधिक धान की खरीद हो ,जैसा कि किसानों के बिक्रय धान का भुगतान 48 घन्टे में हो जा रहा है ,वही लोगो को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा हैं कि जिस भी ग्राम सभा में ढाई सौ कुंतल धान की आमद हो वहां प्रभारी मौके पर जाकर खरीद करना सुनिश्चित करें ,खेतो में पराली जलाने वाले किसानों का कतई धान खरीद न करे , समीक्षा के दौरान विपणन अधिकारी ने बताया कि 15 किसानों से – 567 कुंतल धान की खरीदारी की गई वही अन्य बी ,पैक्स मेंहनगर -35 कुंतल ,जिगिनी – 56 कुंतल ,डीहा समस्तीपुर -52 कुंतल ,विशुनपुर -5, 20 कुंतल ,कुल मिलाकर 715 ,80 कुंतल धान की खरीदारी की गई हैं , इस दौरान भरथ यादव सहित सभी प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *