Getting your Trinity Audio player ready...
|
*पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई तो युवक ने दो बच्चियों को ज़हर देने के बाद खुद भी लगाई फांसी*
ब्यूरो चीफ भदोही वर्तमान वरनवाल
भदोही : पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त न कर पाने के कारण एक युवक अपनी दो छोटी बच्चियों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर झूल गया। उसका शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चन्द्र लौधर इण्टर कॉलेज के बाहर नीम के पेड़ पर पाया गया।
इस मामले में हमारी टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेजवां की पाही निवासी ओमप्रकाश यादव 25 वर्ष पुत्र राजाराम यादव की शादी लगभग तीन साल पहले ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कलियापुर में हुई थी। शादी के लगभग डेढ़ साल बाद उसे दो सुन्दर जुड़वा बच्चियों का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिससे वह काफी खुश भी था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा ओमप्रकाश मुम्बई में रहकर काम धंधा करता है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी पत्नी कलियापुर निवासी किसी युवक के साथ भाग गई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने औराई कोतवाली में भी दी थी। बताया जा रहा है कि पत्नी के बेवफाई की जानकारी होने पर ओमप्रकाश विगत सोमवार को मुम्बई से घर आ गया था और पत्नी की खोजबीन में जुट गया था। मृतक के एक परिजन के अनुसार रविवार 24 नवम्बर को मृतक ओमप्रकाश के पिता और ससुर में किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी भी हुई थी। पत्नी की बेवफाई से ओमप्रकाश बहुत ही आहत हो गया था, वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान था। परिजनों के बताए अनुसार सोमवार 25 नवम्बर को सुबह होने पर कुछ लोगों ने ओमप्रकाश का शव नीम के पेड़ पर देखा तो पूरे गांव में शोर मच गया। इधर ओमप्रकाश के कमरे में उसकी दोनों बेटियां आशी और प्रियांशी उम्र लगभग 14 माह का शव भी पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक ने दोनों बच्चियों के दूध में कोई विषाक्त पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया था। जिसके बाद वह खुद भी आखिरी नींद में सो गया। घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। घटना से उसकी बूढ़ी मां दुलारी देवी और विवाहित बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार दिए जाने तक इस मामले में अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।