Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन
दो स्वर्ण पदक के साथ महाराष्ट्र ने तालिका में हासिल किया पहला स्थान।
एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ तमिलनाडु ने तालिका में हासिल किया दूसरा स्थान।
एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ उत्तर प्रदेश ने भी खोला खाता।
जीतना और हारना खेल का एक हिस्सा है, महत्वपूर्ण है आपका आत्मविश्वास और सामर्थ्य बना रहे। – मा0 विधायक बख्शी का तालाब, लखनऊ योगेश शुक्ल
खेल में सफलता का राज उसके पीछे की मेहनत और समर्पण होता है। – अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं पूर्व खेल निदेशक उ० प्र० श्री विजय सिंह चौहान
प्रतियोगिता में प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं समस्त खिलाड़ी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिनांक- 26 से 30 नवम्बर तक गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में कराया जा रहा है।
आज दिनांक 27.11.2024 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र श्री योगेश शुक्ला जी एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं पूर्व खेल निदेशक उ० प्र० श्री विजय सिंह चौहान उपस्थित रहे।
’आयरन मैन’ श्री विजय सिंह चौहान पूर्व खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश के पद पर सुशोभित रहे हैं एवं एक उत्कृष्ट ऑल राउंड एथलीट है। श्री विजय सिंह चौहान 1974 तेहरान एशियाई खेल में डेकाथलॉन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता रहे है। श्री चौहान ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए कई पुरस्कार जीते है। उन्होंने एशियाई खेलों और एशियाई चौम्पियनशिप में डेकैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता और उन्हें 1973 में मनीला एशियाई चौम्पियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद ’आयरन मैन ऑफ एशिया’ घोषित किया गया। 1972 में श्री विजय सिंह चौहान को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री योगेश शुक्ला माननीय विधायक बक्शी का तालाब विधानसभा लखनऊ, एक समर्पित नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं और अपने क्षेत्र में विकास और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
दिनांक 27.11.2024 द्वितीय दिवस को बालक एवं बालिका वर्ग में सम्पन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् हैं-
बालक वर्ग
* प्रतियोगिता का नाम: पोल वॉल्ट
प्रथम – मिलन साबू केरल 4.10 मीटर
द्वितीय – प्रिंस यादव मध्य प्रदेश 3.90 मीटर
तृतीय – संजय कुमार एस तमिलनाडु 3.70 मीटर
* प्रतियोगिता का नाम: गोला फेंक
प्रथम – लनिश जोशवा ए तमिलनाडु 17.13 मीटर
द्वितीय – कृष्णा सिंह उत्तर प्रदेश 16.12 मीटर
तृतीय – पार्थ प्रोतिम बूरा असम 16.11 मीटर
* प्रतियोगिता का नाम: 100 मी0 दौड़
प्रथम – आदित्य पिसल महाराष्ट्र 10.81 सेकेण्ड
द्वितीय – एफ. फ्रेडरिक रसेल सी0बी0एस0ई0 10.96 सेकेण्ड
तृतीय – जमील अली उत्तर प्रदेश 11.06 सेकेण्ड
बालिका वर्ग
* प्रतियोगिता का नाम: गोला फेंक
प्रथम – जैस्मिन कौर पंजाब 14.31 मीटर
द्वितीय – जॉय बैदवान केन्द्रीय विद्यालय 13.71 मीटर
तृतीय – एम. रेड्डी संजना केन्द्रीय विद्यालय 13.13 मीटर
* प्रतियोगिता का नाम: ऊंची कूद
प्रथम – आंचल पाटिल महाराष्ट्र 1.65 मीटर
द्वितीय – सादना आर तमिलनाडु 1.54 मीटर
तृतीय – अशमिका सी पी केेरल 1.54 मीटर
* प्रतियोगिता का नाम: 100 मी0 दौड़
प्रथम – शौर्य अम्बूर सी.आई.एस.सी.ई. 12.16 सेकेण्ड
द्वितीय – वाला रौशनबा गुजरात 12.33 सेकेण्ड
तृतीय – प्रिशा मिश्रा हरियाणा 12.43 सकेण्ड
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक बख्शी का तालाब, लखनऊ श्री योगेश शुक्ल, श्री विजय सिंह चौहान द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माननीय विधायक बख्शी का तालाब, लखनऊ श्री योगेश शुक्ल ने कहा अपने परिश्रम का क्रम बनाये रखें और आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर अपने देश को गौरवान्वित करें। जो पदक नहीं जीत सके उन प्रतिभागियों का हौसला बुलन्द करते हुए कहा कि जीतना और हारना खेल का एक हिस्सा है, महत्वपूर्ण है आपका आत्मविश्वास और सामर्थ्य बना रहे। ’आयरन मैन’ श्री विजय सिंह चौहान ने सभी विजेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व मन में सच्ची लगन हो तो सफलता आपके पीछे घूमेगी। हमें विपरीत हालात में भी हार नहीं मानी चाहिए। इस बार नहीं अगली बार सफलता अवश्य मिलेगी, यहीं सकारत्मक भाव रहना चाहिए।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में श्री राधेश्याम पाल (बन्दा बैरागी) के द्वारा शिव और राम वन्दना प्रस्तुत की गयी। दूसरे कार्यक्रम में अर्जुन मिश्र एण्ड गु्रप के द्वारा कथक नृत्य नाटिका में रामायण की प्रस्तुति दी गयी।
खेलों के इस महाकुंभ को कुशलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह आवश्यक है की सभी को समय से भोजन आदि मिलता रहे क्योंकि कहा भी गया है की ”भूखे पेट ना होये भजन गोपाल।” भोजन की सुदृढ़ व्यवस्था सुबह से लेकर रात तक उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर की देखरेख में संपन्न किया जा रहा है। भोजन व्यवस्था प्रभारी उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के अनुसार सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक की सर्वोत्तम व्यवस्था प्रदान की जा रही है। भोजन व्यवस्था में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली श्री संजीव कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) श्री राघवेंद्र सिंह बघेल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ, श्री रामेश्वर प्रसाद और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नरही लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती रागिनी मिश्रा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2024 अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा एवं अध्यक्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया श्री दीपक कुमार की अध्यक्षता और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सदस्य स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया श्री भगवती सिंह के निर्देशन में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार के कुशल मार्गदर्शन में उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) श्री राघवेंद्र सिंह बघेल, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ मंडल श्री श्याम किशोर तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमती मनीषा द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ श्री राम प्रवेश की देखरेख में प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।
मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 28.11.2024 दिन गुरुवार को बालक एवं बालिका वर्ग में त्रि-कूद, 110 मी0 बाधा दौड़, 800 मी0 दौड़, 3000 मी0 दौड़ और बालक वर्ग में भाला फेंक की प्रतियोगिताओं के फाइनल सहित चक्का फेंक, रिले दौड़, 200 मी0 दौड़, ऊंची कूद के क्वालिफिकेशन राउंड सम्पन्न किये जायेंगे।