बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद शाखा की आज तीसरे दिन लगी जीत की हैट्रिक

Getting your Trinity Audio player ready...

बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद शाखा की आज तीसरे दिन लगी जीत की हैट्रिक

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल एंड कॉलेजेस की ओर से खेली जा रही अंतर्शाखीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंडर 15 आयु वर्ग में बालक वर्ग का फाइनल मैच आज दिनांक 2दिसम्बर 2024 को शाखा बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद एवं बाल निकुंज इण्टर कालेज ( बॉयज विंग) मोहिबुल्लापुर के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर बेलीगारद की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बॉयज विंग की टीम के ओपनर सम्भल कर खेलते हुए अच्छी शुरुआत की किंतु रन रेट बढा पाने में अशफल रहे। जिसकी वजह से 4 विकेट के नुकसान पर कुल 66 रन ही बना सके।

जबाब में उतरी बाल निकुंज विद्यालय एवं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की संयुक्त टीम के दोनो ओपनर मो अहमद और विनीत की साझेदारी ने पूरे 50 रन बना डाले। इस प्रकार 10 ओवरों के खेल में तीन विकेट खोकर, तीन ओवर शेष रहते संयुक्त टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर जीत का झंडा लहराकर जश्न मनाया।
.मैंन ऑफ़ द मैच का खिताब बल्लेवाज मो अहमद को दिया गया जिन्होंने नाबाद 32 रन बनाये और एक विकेट भी चटकाये ।

प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने विजेता टीम के सभी खिलाडियों को शील्ड व प्रशस्थित पत्र तथा रनर को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला आफजायी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *