Getting your Trinity Audio player ready...
|
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक-06.12.2024*
*थाना लाइनबाजार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चेन चोरी करने वाली 02 महिला अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार,जौनपुर के दिशा निर्देशन में उ0नि0 ईशचन्द यादव मय हमराह का0 संजय शर्मा का0 सूर्यभान सिंह म0आ0 शेष कुमारी म0आ0 मयंका चतुर्वेदी के साथ तलाश वांछित/वारंटी, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति मे मामूर होकर कजगाँव तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति / वाहन सम्बन्धित मु0अ0सं0- 625/24 धारा 303(2),317(2) बी.एन.एस. थाना लाइन बाजार जौनपुर से सम्बन्धित अज्ञात चोरो की तलास कर रहा थे कि मुखबीर खास की सूचना पर वाजिदपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान चेन चोरी करने वाली 02 अभियुक्तागण 1- गीता देवी पत्नी सियाराम हरिजन निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, 2. गोमी देवी पुत्री छोटेलाल हरिजन निवासी बनकेगाँव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तागण के कब्जे से 7600/- रूपया बरामद किया गया । अभियुक्तागण के कब्जे से बरामद माल कब्जा पुलिस लिया गया तथा अभियुक्तागण को कारण गिरफ्तारी बताते हुये हिरासत पुलिस लेकर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- गीता देवी पत्नी सियाराम हरिजन निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 56 वर्ष
2.गोमी देवी पुत्री छोटेलाल हरिजन निवासी बनकेगाँव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 36 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
1.गीता देवी पत्नी सियाराम हरिजन निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
मु0अ0स0- 625/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
2. गोमी देवी पुत्री छोटेलाल हरिजन निवासी बनकेगाँव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
मु0अ0स0- 625/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
*बरामदगी*
1.अभियुक्ता गीता देवी के कब्जे से –3450 रूपया बरामद होना
2.गोमी देवी के कब्जे से – 4150 रूपया बरामद होना
*गिरफ्तारी टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर
2.उ0नि0 ईशचन्द यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर
3.का0 संजय शर्मा थाना लाइन बाजार जौनपुर
4.का0 सूर्यभान सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर
5.म0आ0 शेष कुमारी थाना लाइन बाजार जौनपुर
6.म0आ0 मयंका चतुर्वेदी थाना लाइन बाजार जौनपुर