श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

8 दिसम्बर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

नाथ भगति अति सुखदायनी ।
देहु कृपा करि अनपायनी ।।
सुनि प्रभु परम सरल कपि बानी
एवमस्तु तब कहेउ भवानी ।।
( सुंदरकांड 33/1)
राम राम 🙏🙏
श्री हनुमान जी ने लंका से वापस आकर सीता जी का हाल बताया है, राम जी ने पूछा कि कैसे आपने लंका जलाया, हनुमान जी ने कहा कि जिस पर आप प्रसन्न हो, उसके लिए कुछ भी कठिन नहीं है । वे आगे कहते हैं कि हे नाथ! अत्यंत सुख देने वाली अपनी निश्चल भक्ति आप मुझें दीजिए । उनकी सरल वाणी को सुनकर, शिव जी पार्वती से कहते हैं कि राम जी ने कहा कि ऐसा ही हो ।
सुख भक्ति में है इसीलिए भक्त सदा सुखी रहता है । जो भी राम चरणों का प्रेमी होगा और राम कृपा पाना चाहेगा तो वह केवल भक्ति चाहेगा , कारण भक्ति असीमित सुख देने वाली है । अतएव ! जय जय राम भगति , जय रघुनाथ भगति 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *