Getting your Trinity Audio player ready...
|
सर्विलांस/क्राइम टीम पूर्वी जोन व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर टप्पेबाजों / अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डीसीपी शशांक सिंह ने कहा कि
थाना स्थानीय पर दिनांक 05.10.2024 वादिनी पुष्पा पाण्डेय पत्नी सुधाकर पाण्डेय निवासिनी जी-187 माधन ग्रीन सिटी लेन नं0 109 (सी) थाना चिनहट लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर सूचना बावत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी को बातों में लेकर उल्झाकर जेवरात व मोबाइल चोरी कर लेने के संबन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-476/2024 धारा 303(2) बी.एन. एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 02.12.2024 को वादी मुकदमा नितेश मोहन पुत्र श्री सुभाषलाल श्रीवास्तव निवासी 1/165 वास्तुखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दी गयी सूचना अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के पिता को बातो में लेकर उलझाकर उनसे उनकी अंगुठी व गले की जंजीर उतरवाकर ले जाने के संबन्ध में मु0अ0सं0- 561/24 धारा-316(2)/318(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों मुकदमों की विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार मोतला द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त दोनों घटनाओं के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेशो/निर्देशों के क्रम में टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये तथा प्राप्त साक्ष्य एवं वीडियो फुटेज एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 08.12.2024 को अभियुक्तगण 01. असलम पुत्र यार मोहम्मद उम्र करीब 41 वर्ष 2. अकरम पुत्र यार मोहम्मद उम्र करीब 28 वर्ष 3. अमजद अहमद पुत्र नसीर उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण कौमी एकता गेट, हुजाजी थाना देवा जनपद बाराबंकी को देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद चैन पीली धातु, चार अदद अंगूठी पीली धातु, 850 रुपए तथा जामा तलाशी में 03 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों के बरामद किया गया व बरामदगी, अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा 476/24 उपरोक्त में 317(2)/318(4) बीएनएस की बढ़ोतरी व मुकदमा 561/24 में धारा-316(2)/318(2) को तरमीम धारा-318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस में किया गया। बरामद माल में 01 अदद अंगूठी पीली धातु संबन्धित मु0अ0सं0-476/24 धारा-303(2)/318(4)/317(2) बीएनएस व 03 अदद अंगुठी व 01 अदद चैन पीली धातु व नगद 850 रू संबन्धित मु0अ0सं0-561/24 धारा-303(2)/318(4)/317(2) बीएनएस का बरामद किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।