Getting your Trinity Audio player ready...
|
थानाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने पुलिस विभाग के करियर पर प्रकाश डाला
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
सिंधरवा,मलिहाबाद। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कैरियर क्लब/ पंख पोर्टल के तत्वावधान में आयोजित करियर मेला सिंधरवा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राजकीय हाई स्कूल एक विशिष्ट पहचान बनाने में अग्रणी है।
उक्त उद्गार कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किया।
विद्यालय द्वारा आयोजित कैरियर मेला में राजकीय आई टी आई रहीमाबाद के प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश ने अपने अनुदेशकों नंदन वर्मा, निधि तथा वन्दना की टीम के साथ विभिन्न व्यवसायों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसी प्रकार थाना मलिहाबाद से थानाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ पुलिस विभाग के करियर पर विशेष प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग से पधारी नीलम रावत तथा आशा बहू निर्मला ने भी अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने तथा संचालन प्रधान अध्यापक डॉ अशोक कुमार ने किया।
इस अवसर पर अभिभावकों, एस एम डी सी सदस्यों तथा विद्यार्थियों की काफी उपस्थिति रही। व्यवस्था संभाल रहे शिक्षक जियाउर रहमान खान,सतीश कुमार पांडेय तथा कनिष्ठ सहायक निशांत वर्मा का विशेष योगदान रहा।
अन्त में विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को अंगवत्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और वृक्षा रोपण किया गया। जलपान के पश्चात् कार्यक्रम स्थगित किया गया।