जौनपुर जिला स्तरीय खेलकूद में बच्चों ने हुनर व जज्बा दिखा जीती प्रतियोगिता

Getting your Trinity Audio player ready...

*जिला स्तरीय खेलकूद में बच्चों ने हुनर व जज्बा दिखा जीती प्रतियोगिता*
* जनपदीय खेलो मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार*
जौनपुर 11 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)- परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 46वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चो ने अपना हुनर व जज़्बा दिखाया और प्रतियोगिता जीती। बी0आर0पी0 इन्टर कालेज के मैदान पर बुधवार को दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 विधायक मड़ियाहूं डा0 आर के पटेल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि मा0 विधायक जी और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अपना दल पप्पू माली को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
            अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
  इस अवसर पर मा0 विधायक डा0 आर के पटेल ने कहा कि खेल ही है जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है।
              प्रतियोगिता में तहसील स्तर से चयनित होकर आए जूनियर व प्राथमिक स्कूलों के बालक बालिकाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग 600 मीटर मे शाहगंज तहसील प्रथम, सदर तहसील द्वितीय, मड़ियाहू तहसील तृतीय व 400 मीटर मे मड़ियाहू, प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मछलीशहर तृतीय व 200 मीटर मे मछलीशहर प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मड़ियाहू तृतीय व 100 मीटर मे मड़ियाहू प्रथम, शाहगंज द्वितीय, सदर तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ जूनियर बालिका वर्ग 600 व 400 मीटर में क्रमशः मड़ियाहू, शाहगंज, सदर व 200 मीटर मे सदर, बदलापुर, मड़ियाहू व 100 मीटर मे बदलापुर, मछलीशहर, केराकत क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे।
           दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 व 200 100 मीटर मे क्रमशः केराकत, शाहगंज, मड़ियाहू, व 50 मीटर मे बदलापुर, मछलीशहर, सदर क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग दौड़ 400 मीटर मे क्रमशः शाहगंज, मछलीशहर, मड़ियाहू, व 200 मीटर मे केराकत, शाहगंज, मड़ियाहू व 100 मीटर में मछलीशहर, बदलापुर, मड़ियाहू व 50 मीटर मे मड़ियाहू, मछलीशहर, बदलापुर क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
             खो-खो प्राथमिक बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, मड़ियाहू द्वितीय, व खो खो जूनियर बालक वर्ग में मड़ियाहू प्रथम, मछलीशहर द्वितीय व बालिका वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, शाहगंज द्वितीय।
            कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, शाहगंज द्वितीय व कबड्डी जूनियर बालक वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, बदलापुर द्वितीय व बालिका वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, सदर द्वितीय रहे।
           समूह गान जूनियर स्तर मे शाहगंज प्रथम, बदलापुर द्वितीय, सदर तृतीय व लोक नृत्य जूनियर स्तर में शाहगंज प्रथम, बदलापुर द्वितीय, मछलीशहर तृतीय व अन्ताक्षरी मे मछलीशहर प्रथम, शाहगंज द्वितीय व पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में महाराजगंज प्रथम, केराकत द्वितीय, मड़ियाहू तृतीय। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, सदर द्वितीय व बालक वर्ग मे मड़ियाहू एकल व युगल दोनो मे प्रथम रहे। योगा मे मड़ियाहू प्रथम व सदर द्वितीय रहे। वालीवाल बालक में बदलापुर प्रथम, मड़ियाहू द्वितीय व बालिका वर्ग मे बदलापुर प्रथम, मड़ियाहू द्वितीय रहे।
             लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में शाहगंज प्रथम, मड़ियाहू द्वितीय, केराकत तृतीय व लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग सदर प्रथम, मछलीशहर द्वितीय, मड़ियाहू तृतीय व ऊंची कूद जूनियर बालक व बालिका वर्ग मे सदर प्रथम, शाहगंज द्वितीय व गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग मे मड़ियाहू प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मछलीशहर तृतीय व गोला फेंक बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, मड़ियाहू द्वितीय, सदर तृतीय। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग मे सदर प्रथम, केराकत द्वितीय, मड़ियाहू तृतीय व डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, सदर द्वितीय, केराकत तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
           इस अवसर पर कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। प्राथमिक विधालय पुलिस लाइन के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
            अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने सफल आयोजन के लिए समस्त समितियो सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
            संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, सै0 मो0 मुस्तफा व शैलेश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ अध्यक्ष बसन्त कुमार शुक्ल, बीईओ नीरज श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, प्राथमिक शिक्षक संघो के जिलाध्यक्ष सहित जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, एस आर जी, जिला व्यायाम शिक्षक रवि चन्द्र यादव व राकेश यादव, विन्ध्वासनि उपाध्याय, राजू सिंह, डा संतोष तिवारी, शिवांश तिवारी आदि सहित शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *