Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंडर 14 बालक वर्ग में चिल्ड्रेन्स अकादमी को मिला प्रथम स्थान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सी.बी.एस.ई.सहोदया विद्यालय समूह के अन्तर्गत चिल्ड्रेन्स अकादमी कॉलेज मॉल एवेन्यू में दो दिवसीय मिनी ओलंपियाड खो-खो प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत लखनऊ के अनेकों विद्यालयों ने भागीदारी करी। जिनमें जयपुरिया विद्यालय की चार शाखाओं- कुर्शी रोड, कानपुर रोड, बंसल कैंपस तथा गोएल कैंपस, एल.पी.एस. वृन्दाबन योजना, शिवानी पब्लिक स्कूल-ट्रांसपोर्ट नगर, गार्गी राज रॉयल अकादमी राय बरेली रोड, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल- पारा, एस.डी.एस.एन.पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड स्कूल-सीतापुर रोड, सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल-तेलीबाग तथा आयोजन कर्ता टीम चिल्ड्रेन्स अकादमी मॉल एवेन्यू थी।
प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि जावेद आलम अध्यक्ष सहोदया लखनऊ/प्रधानाचार्य लखनऊ पब्लिक कोलिजियेट का शिफलिका मिश्रा- प्रधानाचार्या/सह-निदेशक चिल्ड्रेन्स अकादमी तथा स्वरन बत्रा प्रबंधक चिल्ड्रेन्स अकादमी के द्वारा स्वागत तथा जावेद आलम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई।
अन्य गणमान्य अतिथियों में प्रेरणा मित्रा-क्षेत्रीय सचिव सहोदया लखनऊ/प्रधानाचार्या गोएन्का स्कूल, ऋचा खन्ना-क्षेत्रीय सचिव सहोदया/प्रधानाचार्या तथा सह निदेशक वरदान इंटरनेशनल स्कूल, शर्मिला सिंह- क्षेत्रीय सचिव सहोदया/प्रधानाचार्या तथा सह निदेशक पोईनियर मोन्टेसरी स्कूल ग्रुप, पूनम गौतम क्षेत्रीय सचिव सहोदया/प्रधानाचार्या जयपुरिया (कानपुर रोड), और आधिकारिक स्तर पर जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विजयी टीमों में विभिन्न आयु वर्ग में अंडर 14 बालक में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा शिवानी पब्लिक स्कूल को द्वितीय, बालिकाओं में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा जयपुरिया-बंसल कैंपस द्वितीय, अंडर 19 बालकों की टीम में ब्राइटलैंड को प्रथम तथा चिल्ड्रेन्स अकादमी को
द्वितीय, बालिकाओं में सेंट फ्रांसिस मिशन को प्रथम एवं एस.डी.एस.एन. पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे उनमें मुख्य रूप से डॉक्टर माला सिन्हा- प्रधानाचार्या होर्नेर कॉलेज, मन्जीत बत्रा-प्रधानाचार्या सी.एम.एस.एक्सटेंशन गोमती नगर, नमित वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता नगर निगम, रवि प्रकाश मिश्रा सदस्य प्रबंधक कमेटी चिल्ड्रेन्स अकादमी थे।