Getting your Trinity Audio player ready...
|
32 समाजसेवियों को किया गया भीम योद्धा अवार्ड से सम्मानित: खोसला
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
दिल्ली। भीम ब्रिगेड की 12वीं वर्षगांठ पर “सांप्रदायिकता मुक्त, एवं नशा मुक्त भारत कैसे बने” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन गांधी नगर दिल्ली में किया गया जिसकी अध्यक्षता डाॅ रमेश कुमार पासी ने की मुख्य अतिथि गौसेवक मौ0 फैज खान एवं संचालन भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने किया। उन्होंने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि भीम ब्रिगेड का गठन प्रौ0 भीम सिंह द्वारा 12 दिसंबर 2024 को जंतर मंतर दिल्ली से किया गया, और राष्ट्रीय संयोजक सुशील खन्ना को बनाया गया। उन्होंने बताया कि मैंने नेशनल पैंथर पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मैंने भीम ब्रिगेड को माननीय खन्ना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ाया, इसी का फल है कि आज भीम ब्रिगेड की कन्याकुमारी से कश्मीर तक अलग पहचान बन चुकी है, भ्रष्टाचार अत्याचार और अन्याय करने वालों के खिलाफ भीम योद्धा बोलते ही नहीं उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी करते हैं।
प्रौ0 भीम सिंह जी सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक आवाम की आवाज बुलन्द करते रहे। उन्होंने बताया कि प्रौ0 भीम सिंह की सोच समता, समानता, एकता,शांति और उन्नति का पैगाम हम देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज देश सांप्रदायिकता की दलदल में धंसता चला जा रहा है, आज सोचने की बात है कि हम कैसे देश को दलदल से बचाएं और देश को नशामुक्त बनाएं।
32 समाज सेवियों को भीम योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य उपस्थिति भूषण जैन राजू रहेजा, रोशनी, आ ज राजन, हितेश शर्मा ,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, लोकेश शर्मा, रेनू जी, इकबाल जी, रजनीश शर्मा, आचार्य देवेंद्र जी, ज्योतिष आचार्य महेश जैन व अन्य उपस्थित रहे।