Getting your Trinity Audio player ready...
|
विमला बहन सहित छः हस्तियां हुईं आज प्रख्यात आकुल सम्मान से हुई सम्मानित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। शाहजहांपुर की धरती आजादी के समय वीर प्रसूता मानी गई थी क्योंकि यहां के अनेक वीरों ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा है। उसके बाद का कालखंड शाहजहांपुर में कवियों साहित्यकारों रंगकर्मियों केलिए जानी है जिसमें राजबहादुर विकल, दामोदर स्वरूप विद्रोही,अग्निवेश शुक्ल और गिरजा नंदन त्रिगुणायत आकुल की धरती मानी गई हैं
शाहजहांपुर की साहित्य संस्कृति एवं रंगकर्म को समर्पित संस्था परिक्रमा प्रेजेंट्स ने समाज सेवा के अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर जनपदनशाहजहानयर का नाम बढ़ाने वाली जमनालाल बजाज एवं सौ से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित विनोबा सेवा आश्रम की संस्थापिका श्रीमती विमला बहन को आकुल सम्मान से अलंकृत करती हैं। डा गिरजा नंदन त्रिगुणायत की 24 वीं पुण्यतिथि पर आकुल सम्मान पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के कर कमलों से स्वामी शुकदेवानंद सभागार में प्रदान किया गया । स्वामी जी ने कहा कि विमला बहन इसी कालेज की बीएड की विद्यार्थी रही हैं और उन्होंने कीर्तिशेष गिरजा नंदन त्रिगुणायत आकुल से शिक्षण प्राप्त किया है।आज उनको उसी ख्यातिप्राप्त आकुल सम्मान से विभूषित करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। विमला बहन ने न केवल हिंदुस्तान में बल्कि अमेरिका तक जाकर समाजसेवा की ज्योति प्रज्वलित की है। राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार 1989 में जो मिला। तबसे यह जो सम्मान का सिलसिला चला है वह निरंतर आगे ही बढ़ता जा रहा हैं। विमला बहन को समाजसेवा के क्षेत्र में,पत्रकारिता के क्षेत्र में ओंकार मनीषी,काव्य के क्षेत्र में कवियत्री उर्मिला श्रीवास्तव , शिक्षा के क्षेत्र में डा नानक चंद्र मेहरोत्रा एवं रंगकर्म के।क्षेत्र में श्री सत्यनारायण जुगनू और जगदीश चंद्र रस्तोगी को सम्मानित किया गया। डा गिरजा नंदन त्रिगुणायत का परिचय डा सुरेश चंद्र मिश्रा ने दिया। सभी का स्वागत कार्यक्रम के।संयोजक डॉ प्रमोद प्रमिल और श्रीमती मनोरमा प्रमिल ने किया। इस अवसर पर कुलदीप दीपक, जय अग्रवाल,समीर सक्सेना डा के के शुक्ला, उमेश चंद्र सिंह, मोहम्मद इरफान, बलराम शर्मा दिवाकर मिश्रा, विपुल त्रिवेदी, डा राजीव कुमार सिंह, सुयश सिन्हा, मीनाक्षी श्रीवास्तव नेहा यादव, प्रभात शुक्ला प्रशांत अग्निहोत्री, विकास पांडे जी एस वर्मा आदि उपस्थित रहे।संचालन प्राचार्य डा अनुराग अग्रवाल, आभार सचिव डा अवनीश चंद्र मिश्रा ने दिया।