15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक चलने वाले 17वाँ यूपी महोत्सव का शानदार आगाज

Getting your Trinity Audio player ready...

15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक चलने वाले 17वाँ यूपी महोत्सव का शानदार आगाज

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ ।यूपी महोत्सव 2024 की 15 दिसंबर से शानदार शुरुआत श्री हरि कीर्तन एवं सुंदरकांड से आरंभ हुई। यूपी महोत्सव में मुख्य अतिथि डॉ नीरज बोरा, विधायक उत्तरी क्षेत्र लखनऊ मान सिंह क्षेत्रीय पार्षद , पार्षद राघव राम तिवारी, पार्षद प्रदीप शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

यूपी महोत्सव की सबको रहती है प्रतीक्षा -डॉ नीरज बोरा
सबका इस महोत्सव में हृदय से स्वागत- मान सिंह
सबके स्नेह और सहयोग का आभारी- अध्यक्ष विनोद सिंह

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह एवं उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सनातनी परंपरा को आगे बढ़ते हुए महोत्सव का आरंभ हरि कीर्तन और सुंदरकांड से हुआ। मुख्य अतिथि सहित डॉ नीरजा बोरा ने दीप प्रज्वलित करके 17वाँ युपी महोत्सव का शुभाआरंभ किया। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को पौधा एवं प्रतीकात्मक स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ नीरज बोरा ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र को यूपी महोत्सव की हमेशा प्रतीक्षा रहती है क्योंकि उन्हें हर जरूरत का सामान सिर्फ प्रदेश का ही नहीं अपितु कई राज्यों के उत्पाद यूपी महोत्सव में मिल जाते हैं।

प्रथम दिवस रविवार को ही सुबह से ही भारी भीड़ ने बनाया महोत्सव को खास और जमकर की खरीदारी, लिया लजीज़ व्यंजनों का लुत्फ।

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान मे सेक्टर ई, कमर्शियल पॉकेट का ग्राउंड निकट राम राम बैंक चौराहा, अलीगंज में आरंभ हुए 17वें युपी महोत्सव 2024 में नृत्य और संगीत में झूमे लोग।

नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डांस की अंकित बाजपाई के निर्देशन में गणेश वंदना, रंगीला मारो ढोलना एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। अनम, आयत, आराध्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

विशेष रूप से प्रिय पाल, प्रीति लाल, पवन पाल, सरताज, शौकत, इमरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *