Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्व0 उमाशंकर यादव ने पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई – सुमन यादव ,
मेंहनगर (आजमगढ़): आदर्श इंटर कालेज पल्हना के प्रांगण में रविवार को समाजसेवी स्व. उमाशंकर यादव के तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर संस्था प्रबंधक श्रीमती सुमन यादव नमन कर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही कि शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में वर्ष 1997-98 में मेरे स्वसुर स्व. उमाशंकर यादव ने आदर्श इंटर कालेज की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई। इसके माध्यम से लोगों को रोजी-रोटी प्रदान किया। पठन-पाठन के लिए गरीब बच्चों का भी निश्शुल्क दाखिला किया है। वह सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी थे। विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य विजय पाल पांडेय ने कहा कि स्व. उमाशंकर यादव विद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। अध्यक्षता संस्था के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दुखरन चौवे व संचालन रामाधार यादव ने किया। प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत सदस्य रामानुज सिंह ,समाजसेवी चिल्लर सिंह , प्रधान संजय यादव ,गामा यादव आलोक यादव, विजय पाल पांडेय, संजय यादव जयप्रकाश, राजेंद यादव आदि थे।