Getting your Trinity Audio player ready...
|
एसकेडी एकेडमी की वॉलीबॉल टीम बनी मिनी ओलंपियाड 2024 की चैंपियन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।एसकेडी एकेडमी, वृंदावन शाखा ने सीबीएसई सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स, लखनऊ द्वारा आयोजित सीबीएसई इंटर-स्कूल मिनी ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। एसकेडी एकेडमी की अंडर-19 वॉलीबॉल टीम ने एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में 2-1 से जीत हासिल की। वर्दान इंटरनेशनल एकेडमी, गोमतीनगर में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया।
वहीं अंडर-19 कबड्डी टूर्नामेंट में एसकेडी एकेडमी उपविजेता रही। इस आयोजन में कुल 11 टीमों ने भाग लिया।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक, श्री मनीष सिंह ने टीमों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ियों और कोचों ने इस जीत के लिए अथक प्रयास किए हैं। मुझे उन पर गर्व है।” उन्होंने सभी को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एकेडमी की उप निदेशक, श्रीमती निशा सिंह और सहायक निदेशक (अकादमिक), श्रीमती कुसुम बात्रा, टीम के सभी सदस्य, कोच सहित सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।