Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ मण्डल के पी0 एम0 श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का होगा विशेष प्रशिक्षण:डॉ0दिनेश कुमार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्त्वावधान में पी0 एम0 श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंग्रेजी विषय के शिक्षक/शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रस्तावित है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण माह जनवरी 2025 में लखनऊ के क्षेत्रीय परिसर,अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय,कानपुर रोड लखनऊ में प्रस्तावित है
समग्र शिक्षा (माध्यमिक) राज्य परियोजना कार्यालय के संयुक्त निदेशक राजकुमार द्वारा लखनऊ मण्डल के सीतापुर,लखीमपुर खीरी, उन्नाव,रायबरेली, हरदोई,लखनऊ जनपद में स्थापित पी0 एम0 श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंग्रेजी विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूचना निर्धारित प्रारूप पर मांगी गई है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, लखनऊ मण्डल,डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्धारित प्रारूप सूचना राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को 18 दिसम्बर तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।