Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रशिक्षण…. एनसीसी कैडेट्स को दूसरे दिन भी मिला फायरिंग प्रशिक्षण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। 41 इन्फेंट्री ब्रिगेड ,लखनऊ कैंट स्थित फायरिंग रेंज में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन करीब 100 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को फायरिंग का अवसर मिला। प्रशिक्षण में बटालियन के अधीन आने वाले विभिन्न संस्थानों जैसे एपी सेन मेमोरियल कॉलेज ,महामाया डिग्री कॉलेज , महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी तथा जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज बाराबंकी के तीनों वर्ष के एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। फायरिंग को लेकर कैडेट्स में गजब का उत्साह था। इस दौरान कैडेट्स को निशानेबाजी के गुर भी सिखाए गए। कैडेट्स को बताया गया की अच्छी फायरिंग के लिए मजबूत पकड़ ,ब्रीदिंग कंट्रोल, साइड एलाइनमेंट, दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन जरूरी है। सभी कैडेट्स को 0.22 राइफल से 25 मीटर रेंज में फायरिंग कराई गई । इसमें प्रत्येक कैडेट द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया गया ,फायरिंग के दौरान कैडेट्स में अनुशासन के साथ जोश दिखाई दिया। इस दौरान फायरिंग रेंज पर सूबेदार मेजर ओम प्रकाश यादव, एएनओ लेफ्टिनेंट प्रीति चंद नेगी तथा अन्य बटालियन स्टाफ उपस्थित रहे ।