जौनपुर में मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो क्राइम सिटी अनुराग श्रीवास्तव
जौनपुर में मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन।
जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में छबीलेपर बाजार से जुलूस सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओ के साथ अंबेडकर पार्क, पाल्हामऊ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में महिलाएं भी उपस्थित रही। छबीलपुर बाजार के चौराहे पर समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। गले में बाबा साहब की चित्र पहनकर श्री अमित यादव जैसे साइकिल पर सवार हुए वैसे ही वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री लालजी यादव, प्रधान ने उन्हें माला पहना कर हौसला अफजाई किया और झंडा दिखा कर जुलूस को रवाना किया। बाबा साहेब अमर रहें! बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा PDA परिवार और बाबा साहेब का सपना अधूरा समाजवादी करेंगे पूरा के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।
अंबेडकर पार्क पाल्हामऊ पहुंकर अमित यादव ने भारत रत्न संविधान रचयिता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा सदन में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी की हम सब निंदा करते हैं।
देश ने आज जान लिया है कि भाजपा और संघ के लोगों के मन में बाबा साहेब और उनके संविधान को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपा बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं।क्योंकि संविधान ही ग़रीब, महिला, वंचित, शोषित का शोषण रोकती हैं और उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देती हैं।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे यादव, राजकुमार यादव प्रधान मोलनापुर, शिरीष, छोटेलाल गौतम, राजेश कुमार, राजबहादुर, सुशील कुमार, भारत गौतम, नाते लाल जी, सभाजीत गौतम, कोमल गौतम, सचिन कुमार, अभिषेक राव, अर्जुन कुमार, द्रविन कुमार, सत्यम कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया। वही मामले में भाजपा के नेता अमित शाह का कहना है कि मेरे द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का अपमान नहीं किया गया ,कांग्रेस मेरी पूरी बात को जनता के सामने नही ला रही है और देश में झूठा प्रचार तथा भ्रम फैला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *