भाजपा नेता बाबा साहब डा० अम्बेडकर के बारे में झूठ फैलाना बन्द करें- सुदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

भाजपा नेता बाबा साहब डा० अम्बेडकर के बारे में झूठ फैलाना बन्द करें- सुदर्शन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सामाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहाकि समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के सम्मान में सेक्टर व बूथ स्तर पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम संचालित करेंगे। सामाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बांबू सुदर्शन ने कहा की श्री सुदर्शन ने आगे कहाकि प्रदेश के मा० उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मोर्या भी बाबा साहब डा० अम्बेडकर के बारे में गलत बयानबाजी पर ऊतर आये है। अपने बड़े नताओं के नक्शे कदम पे चलते हुए दलितों, पिछडो, वंचितो को बाबा साहब अम्बेडकर को दुश्मन बता रहे है? जबकि बाबा साहब अम्बेडकर ने दलितों, पिछडो, वंचितो को उनका हक अधिकार दिलाया। श्री सुदर्शन ने कहा कि गृह मंत्री के बाद उप मुख्यमंत्री ने भी बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया है। श्री सुदर्शन ने कहा है कि दंलितों, पिछडो, वंचितों को मसीहा पीडीए के भगवान समान बाबा साहब के बारे में इस तरह से जनमानस में उप मुख्यमंत्री द्वारा झूठ फैलाना पद की गरिमा को शोभा नहीं देता। संविदा की शपथ लेकर संवैधानिक पद की गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए।
श्री सुदर्शन ने कहा कि एक बार फिर आरएसएस, भाजपा की जो दलितों, पिछडो, वंचितो के लिए सोच है उसे उजागर कर रहे है, पीडीए और देश की जनता इस तरह से बाबा साहब का अपमान नहीं सकेगा। इसका जवाब दलितों, पिछडो, वंचित समय आने पर 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करके देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *