मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी

Getting your Trinity Audio player ready...

*मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी*
जौनपुर 28 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)- जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित पी0एम-एफ0एम0ई एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवाचार की ओर कदम बढ़ाते हुए जनपद में मशरूम की खेती व प्रोसेसिंग शुरू हो गयी है जनपद के विकास खंड-खुटहन ग्राम घिरौली नानकार के दिनेश चंद यादव पुत्र भारत यादव द्वारा मशरूम की खेती की गयी है।
                 इसके अतिरिक्त बक्शा, सुजानगंज, मछलीशहर, मुफ्तीगंज में भी मशरूम यूनिट चलायी जा रही है। दिनेश द्वारा मशरूम ग्रोइंग यूनिट लगाई गयी है जिसमे 60 से 65 दिन मे मशरूम तैयार हो जाता है दिनेश द्वारा बताया गया कि मै एक आम किसान हूॅ और मै पारम्परिक कृषि करता था, मुझे कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी मिली कि उद्यान विभाग में चल रही पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमे 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी एवं एम0आई0डी0एच0 अन्तर्गत 40 प्रतिशत सब्सिडी देय है जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पूरी जानकारी प्राप्त कर मैने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए कराया।  प्रारम्भिक पूजी के रूप में मैने 10 लाख रू0 स्वयं से उद्योग में लगाया तथा पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 3.5 लाख रू0 प्राप्त हुआ। उद्योग लगाने के पश्चात 01 से 1.5 लाख रू0 का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। मशरूम में विटामीन बी, विटामीन डी, पोटेशियम कापर, आयरन, और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाये जाते है मशरूम मे मौजूद विटामिन डी हडड्ृयो को मजूबत बनाता है एवं सेलेनियम इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है मशरूम मे मौजूद एंटीआक्सीडेंट बढ़ती उम्र के लक्षणो को कम करने और वजन घटाने मे मदद करते है मशरूम का उपयोग मिड-डे मिल/ हर घर मे सब्जी के रूप मे भी किया जा रहा है और इसकी डिमांड बहुत अधिक आ रही है। मशरूम उद्यम के रूपं मे एक किसान को उद्यमी बनाने का अच्छा विकल्प है उद्यान विभाग मे पी0एम0एफ0एम0ई0/ एकीकृत बागवानी विकास मिशन  योजना संचालित है और यह योजना उद्यमियों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो रही है। किसान भाईयों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग विभाग से जुड़कर मशरूम ग्रोइंग यूनिट, काम्पोस्ट मेंकिग यूनिट, स्पॅान प्रोडक्शन यूनिट तथा मशरूम की प्रोसेसिग यूनिट लगाने हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर से किसी भी कार्य दिवस मे सर्म्पक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *