Getting your Trinity Audio player ready...
|
ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो की भिडंत में दो लोगों की मौत, तीन घायल
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
बिलग्राम थाना क्षेत्र में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के अनुसार रविवार को यह हादसा बिलग्राम क्षेत्र के परसोला गांव के पास हुआ।घटना के समय ऑटो पर इंदू सिंह, उनकी 4 वर्षीय पुत्री महक, संजय, अफसर, रामबक्स और अन्य लोग सवार थे। इंदू सिंह अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए बिलग्राम जा रही थी, वहीं संजय भी उसी रास्ते पर था। अचानक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में इंदू सिंह, महक, संजय, अफसर और रामबक्स बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अफसर और रामबक्स को मृत घोषित कर दिया।हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।