मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने की घटना का किया गया सफल अनावरण

Getting your Trinity Audio player ready...

मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने की घटना का किया गया सफल अनावरण

घटना कारित करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पीडित के मौसेरे भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने साथी के साथ मिलकर किया था हत्या का प्रयास

घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू तथा पीडित का मोबाइल फोन बरामद

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डीसीपी साउथ ने प्रेस वार्ता में बताया कि
दिनांक 29.12.2024 को वादिनी सुमनपत्नी अरुण नि० दीवानगंज थाना मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा सूचना दी गयी कि सुबह करीब 7.00 बजे उनके पति अरुण कुमार उर्फ मन्नू के फोन पर फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद खेत पर जा के देखा तो पति के गले पर कटे का निशान है, आस-पास खून पडा हुआ था। सूचना पर तत्काल थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया तथा वादिनी की सूचना पर मोहनलालगंज लखनऊ में मु0अ0सं0 597/24 धारा 109/351(3) BNS पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के अनावरण हेतु तत्काल दो टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि पीड़ित अरूण कुमार उर्फ मन्नू उपरोक्त को उसके मौसी के लड़के सजीवनलाल से जमीनी विवाद था। पीड़ित अरूण कुमार उर्फ मन्नू उपरोक्त रात में खेत की रखवाली हेतु खेत पर बनी गुमटी में सोता था, बगल में अभियुक्त सजीवनलाल भी अपने खेत की रखवाली में रहता था। भूमि के बटवारे में अरुण को सड़क के किनारे की जमीन मिली थी जिस कारण सजीवनलाल काफी दिनों से अरुण की हत्या के फिराक में था।

दिनांक 28.12.2024 की रात को अभियुक्त सजीवनलाल अपने साथी रंजीत के साथ अरुण की हत्या करने का साजिश रची जिसके क्रम में सजीवनलाल अपने साथी रंजीत के साथ रात में अरुण के खेत पर गया जहां पर अरुण खेत की रखवाली करता था। रात में अभियुक्तों द्वारा अरुण को शराब पिलाई गयी जब वह नशे में हो गया तब रंजीत व सजीवनलाल द्वारा चाकू से उसका गला काट दिया गया तथा पीड़ित का मोबाइल रख लिया गया और मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गये।

आज दिनांक 31.12.2024 को अभियुक्त सजीवनलाल को दीवानगंज थाना मोहनलालगंज से तथा अभियुक्त रंजीत को औरांगाबाद थाना आशियाना लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से पीड़ित अरुण का मोबाइल बरामद हुआ तथा घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया। बरामद चाकू के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *