जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष महोदया श्रीमती श्रीकला धनन्जय सिंह, की अध्यक्षता में सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 02 जनवरी, 2025 (सू०वि०)- कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह, जौनपुर में जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष महोदया श्रीमती श्रीकला धनन्जय सिंह, की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।
बैठक में मो० हारून, अधिशासी अभियन्ता (सिविल)/अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मा० अध्यक्ष महोदया, श्री बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्शु”, मा० विधान परिषद सदस्य, मा० प्रमुखगण, मा० जिला पंचायत सदस्यगण, जिला विकास अधिकारी जौनपुर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर, उपायुक्त मनरेगा, जौनपुर का स्वागत करने के पश्चात मा० अध्यक्ष महोदया के अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी, जिला पचायत द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। सदन में बिन्दुवार जिला पंचायत के गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किया गया, जिला पंचायत का पुनरीक्षित वजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के मु0 163.10 करोड़ रूपये, जिला पंचायत का मूल वजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के मु0 106.38 करोड़ रूपये, वित्तीय वर्ष 2025-26 के 15वाँ वित्त (टाईड ग्रान्ट व अनटाईड ग्रान्ट) एवं पंचम राज्य वित्त आयोग योजना की वार्षिक कार्ययोजना बनाये जाने पर विचार के साथ जनपद जौनपुर का मनरेगा लेबर बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमोदन किये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्व सम्मति से पास किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा जनपद के गरीब, बेसहारा एवं मध्यम वर्ग के परिवार के लिए मा० प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वति होने की नये नियम / शर्तों के बारे में सदन को अवगत कराया गया।
अन्य प्रस्ताव मा० अध्यक्ष महोदया की अनुमति से मा० सदस्यगण, जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावो पर चर्चा किया गया, जिसमें कतिपय मा० सदस्यगण के क्षेत्र में हाईमास्ट मास्ट लाईट से सम्बन्धित समस्या को लेकर सदन के पटल पर रखा गया, जिसके क्रम में मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा अभियन्ता एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जौनपुर को तत्काल समस्या का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मा० सदस्य श्री बाघ सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत द्वारा कतिपय सड़को के निर्माण कार्यों पर ठेकेदार द्वारा साईन बोर्ड नही लगाया गया है तथा बोर्ड पर नाम गलत हो गया है, जिसमें सुधार लाये जाने हेतु अपेक्षा की गयी। श्री बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सू”, मा० विधान परिषद सदस्य द्वारा सदन में उपस्तिथ मा० सदस्यगण को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई देते हुए जिला पंचायत के कार्यों को विकास की गति देने के लिए अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की सराहना करते हुए अवगत कराया गया।
मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा राज्य सरकार से जनपद जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में जर्जर सड़को को एफ०डी०आर० पद्धति से 154.00 किमी0 मु0 122.96करोड़ रू० की लागत से निर्मित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसके स्वीकृति हेतु मा० अध्यक्ष महोदया प्रयासरत् है।
बैठक में मा० सदस्य बाघ सिंह चौहान, अमरेश रतन सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मीकान्त यादव, विकास यादव, डा० सुनीता बर्मा, श्रीमती द्रौपती यादव, श्रीमती कृष्णा सिंह आदि मा० सदस्य एवं संजय सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सिकरारा, श्रीमती माण्डवी सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, महराजगंज, श्रीमती तारा देवी मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, रामनगर, श्रीमती विमलेश यादव मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, धर्मापुर, श्रीमती उषा देवी मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मुफ्तीगंज तथा अन्य विकास खण्डो के ब्लाक प्रमुखगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अन्त में मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा नव वर्ष 2025 की शुभकामानाओं के साथ सदन में उपस्थित विधान परिषद सदस्य, समस्त मा० प्रमुखगण, मा० सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों को अंग वस्त्रम् व डायरी सप्रेम भेट सहित धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *