Getting your Trinity Audio player ready...
|
यूको बैंक की विकास यात्रा बहुमूल्य ग्राहकों एवं स्टेक होल्डर्स के सहयोग से ही संभव हुई: आशुतोष सिंह
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। यूको बैंक का 83 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लाय से मनाया गया। यूको बैंक का 83 वां स्थापना दिवस राष्ट्र के विश्वास के नाम समर्पित है। लखनऊ अंचल की सभी शाखाओं एवं अंचल कार्यालय में बैंक के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, ग्राहक गोष्ठी, स्टाफ सदस्यों के लिए जी०डी०बिड़ला क्रिकेट मैच आदि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों को अंचल कार्यालय एवं शाखाओं में आमंत्रित किया गया। अंचल कार्यालय में सेवानिवृत्त महाप्रबंधक नरेश कुमार एवं महाप्रबंधक विजय कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने अंचल प्रमुख आशुतोष सिंह एवं उप अंचल प्रमुख निकीता पाण्डेय के साथ बैंक के स्थापना दिवस पर केक काटा और स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया।
अंचल प्रमुख आशुतोष सिंह ने कहा कि हमारे बैंक की यह विकास यात्रा हमारे बहुमूल्य ग्राहकों एवं स्टेक होल्डर्स के सहयोग से ही संभव हुई है। हम अपने ग्राहकों और स्टेक हाल्डर्स का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि वे हमें हमेशा की तरह अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। उनकी प्रेरणा से ही हम निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए अपनी ग्राहक सेवा को उत्कृष्टता प्रदान करेंगे।
डॉ रेड्डी फाउंडेशन के सहयोग से अंचल कार्यालय में एक वेलनेस सत्र का आयोजन किया गया जिसमें डॉ० अमित कुमार सिंह ने स्टाफ सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से किडनी से संबंधित बीमारियों के कारणों एवं उसकी रोकथाम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों की शंकाओं का समाधान करते हुए सभी प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय, गोमतीनगर, आई.टी.कालेज, हज़रतगंज एवं भटगांव शाखा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें बैंक के स्टाफ एवं ग्राहकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करते हुए जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण भी किया गया।
अंचल कार्यालय के कार्यपालक अधिकारियों द्वारा शाखा का दौरा भी किया गया।