श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

10 जनवरी – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

कामिहि नारि पिआरि जिमि
लोभिहि प्रिय जिमि दाम ।
तिमि रघुनाथ निरंतर
प्रिय लागहु मोहि राम ।।
( उत्तरकांड, दों 130)
राम राम 🙏🙏
राम कथा पूर्ण करते हुए गोस्वामी जी कहते हैं कि जैसे कामी को स्त्री और लोभी को धन प्रिय होता है उसी तरह राम जी आप मुझे सदा प्रिय लगें ।
जैसे कामी व लोभी अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए कोई समझौता नहीं करता है , उसी तरह राम जी हम सबको निरंतर प्रिय लगें ।
श्रीराम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *