Getting your Trinity Audio player ready...
|
सहारागंज में “कुम्भ वाइब्स” श्री वीकेंड फेस्टिवल का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सहारागंज मॉल में “कुम्भ वाइब्स” श्री वीकेंड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन तीन अलग-अलग सप्ताहांतों में होगा, जिसमें 13 जनवरी को “मकर संक्रांति और लोहड़ी”, 18 जनवरी को “कुम्भ स्पेशल त्रिधारा”, और 25 जनवरी को “वीरों को नमन” कार्यक्रम शामिल हैं।
13 जनवरी: मकर संक्रांति और लोहड़ी स्पेशल
पहले वीकेंड पर आगंतुकों को “काइट मेकिंग कॉन्टेस्ट”, “पंजाबी ट्रेडिशनल फैशन परेड”, और “लोहड़ी सेलिब्रेशन” जैसे रोचक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। पतंग सजाने की प्रतियोगिता में सृजनात्मकता के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में फैशन शो और गिद्दा-भांगड़ा के साथ-साथ “आर्टिफिशियल बोनफायर” पर लोहड़ी मनाने का भी आयोजन होगा।
18 जनवरी: कुम्भ स्पेशल त्रिधारा
दूसरे वीकेंड पर “महाकुम्भ जी.के. क्विज” और “कलश सज्जा प्रतियोगिता” का आयोजन होगा। कलश सजाने के लिए प्रतिभागियों को एक्रेलिक रंग और अन्य सजावटी सामग्रियों का उपयोग करना होगा। शाम को प्रसिद्ध कथक कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। बिरजू महाराज कथक संस्थान और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
25 जनवरी: वीरों को नमन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर “वीरों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्लोगन मेकिंग और राष्ट्रभक्ति पर आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय आकर्षण के रूप में उत्तर प्रदेश के बलिदानी परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। “फ्रेंडशिप बैंड” द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति शाम को रंगीन बनाएगी।
सभी कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक होंगे और इनकी भागीदारी निःशुल्क है। आयोजन स्थल पर विशाल कलश सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया है। सहारागंज के हेड सुनील बंका और एस श्री इन्फोमीडिया के जगमोहन रावत ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।